5/09/23
शिक्षक दिवस पर लघु आत्मनिबन्ध
सुप्रसिद्ध दार्शनिक ,प्रख्यात चिन्तक, भारत के राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का आज जन्मदिन है जिसे देश शिक्षक दिवस के रूप में मनाता है । संयोग ही है कि आज भारतीय हिंदी तिथि के अनुसार मेरा भी जन्मदिन है ।
मुझे गर्व है कि मैं शिक्षक हूँ | मेरा सौभाग्य है कि मेरे माता-पिता भी शिक्षक हैं | बहन-भाई भी शिक्षक हैं | मेरा विवाह भी एक शिक्षिका से हुआ | हम शिक्षक खानदान से हैं |
इसके अलावा मैं सर्वप्रथम शिक्षक भी आज 'शिक्षक दिवस; के ही दिन बना था |
उन सभी शिक्षकों के प्रति नमन जिन्होंने मुझे शिक्षक बनाया | मेरे द्वारा शिक्षित अनेक विद्यार्थी भी आज शिक्षक हैं |
आप सभी भी शिक्षित होकर शिक्षा प्रदान करने का कार्य अवश्य करें ,जरूरी नहीं कि शिक्षक बनकर नौकरी करें तभी शिक्षक बनें ...दूसरों को अपना ज्ञान बाँटें और स्वयं शिक्षक हो जाएँ |
सभी को शिक्षक दिवस की बधाई |
- प्रो डॉ अनेकांत कुमार जैन,नई दिल्ली
टिप्पणियाँ