सिर्फ भाई बहन का त्योहार नहीं है रक्षाबंधन
( इस लेख को बिना बदले ,बिना कुछ जोड़े या घटाए ,लेखक के नाम सहित कोई भी पत्र पत्रिका अखबार वेबसाइट आदि प्रकाशन हेतु स्वतंत्र हैं । प्रकाशन के अनन्तर इसकी सूचना 9711397716 पर अवश्य देवें )
- धन्यवाद )
प्रो . डा. अनेकान्त कुमार जैन,नई दिल्ली
रक्षा शब्द सुनते ही कई बातें सामने आने लगती हैं. राष्ट्र और धर्म की रक्षा ,जीवों की रक्षा ,समाज और परिवार की रक्षा,भाषा और संस्कृति की रक्षा आदि आदि ।
रक्षाबंधन पर्व भारतीय संस्कृति का एक प्रमुख पर्व है। आम तौर पर भाई के द्वारा बहन की रक्षा और इसके लिए बहन के द्वारा भाई को रक्षा सूत्र या राखी बांधने का रिवाज ही रक्षा बंधन पर्व माना और कहा जाता है । किन्तु यह बहुत कम लोग जानते हैं कि भाई बहन के आलावा भी प्राचीन भारतीय संस्कृति में यह कई कारणों से मनाया जाता है । इस पर्व से सम्बन्धित अनेक कहानियां प्रसिद्ध हैं।
रक्षा शब्द सुनते ही कई बातें सामने आने लगती हैं. राष्ट्र और धर्म की रक्षा ,जीवों की रक्षा ,समाज और परिवार की रक्षा,भाषा और संस्कृति की रक्षा आदि आदि ।
जैन धर्म में भी यह पर्व अत्यन्त आस्था और उत्साह के साथ मनाया जाता है। यहां यह त्योहार मात्र सामाजिक ही नहीं वरन् आध्यात्मिक भी है। इस त्योहार का संबंध सिर्फ गृहस्थों से ही नहीं, मुनियों से भी है।
जैन पुराणों के अनुसार, उज्जयनी नगरी में श्री धर्म नाम का राजा राज्य करता था। उसके चार मन्त्री थे जिसका नाम क्रमश: बलि, बृहस्पति,नमुचि और प्रह्लाद था। एक बार परमयोगी दिगम्बर जैन मुनि अकम्पनाचार्य अपने सात सौ मुनि शिष्यों के साथ ससंघ उज्जयनी में पधारे। श्री धर्म ने इन मुनियों के दर्शन की उत्सुकता जाहिर की किन्तु चारों मंत्रियों ने मना किया। फिर भी राजा मुनियों के दर्शन को गया। जब राजा पहुंचा तो सभी मुनि अपनी ध्यान साधना में लीन थे। अत:मंत्रियों ने इसे अपमान बतलाकर राजा को भड़काने का प्रयास किया। मार्ग में उनकी मुलाकात श्रुतसागरमुनिराज से हो गई। श्रुतसागरमुनि अगाध ज्ञान के धनी थे। मंत्री उनसे शास्त्रार्थ करने लगे किन्तु राजा के सामने ही मंत्री पराजित हो गए।
अपने इस अपमान का बदला लेने के लिए रात्रि में मंत्रियों ने ध्यानस्थ उन्हीं मुनि के ऊपर तलवार से जैसे ही प्रहार किया उनके हाथ उठे के उठे ही रह गए। राजा श्रीधर्मने उनके इस अपराध पर उन्हें देश से निकाल दिया।
चारों मंत्री अपमानित होकर हस्तिनापुर के राजा पद्म की शरण में आए। वहां बलि ने राजा के एक शत्रु को पकड़वाकर राजा से मुंह मांगा वरदान प्राप्त कर लिया तथा समय पर वरदान लेने को कह दिया।
कुछ समय बाद उन्हीं मुनि अकम्पनाचार्य का सात सौ मुनियों का संघ विहार करते हुए हस्तिनापुर पहुंचा तथा वहीं चातुर्मास स्थापित किया।
बलि को अपने अपमान का बदला लेने का विचार आया। उसने राजा से वरदान के रूप में सात दिन के लिए राज्य मांग लिया। राजा को सात दिन के लिए राज्य देना पड़ा ।
राज्य पाते ही बलि ने जिस स्थान पर सात सौ मुनि तथा उनके आचार्य साधना कर रहे थे उसके चारों तरफ एक ज्वलनशील बाड़ा खडा किया और उसमें आग लगवा दी।
लोगों से कहा कि वह पुरुषमेघ यज्ञ कर रहा है। अन्दर धुआं भी करवाया। इससे ध्यानस्थ मुनियों के गले फटने लगे, आंखें सूज गई और ताप से अत्यधिक कष्ट हुआ।
इतना कष्ट होने पर भी वीतरागी मुनियों ने अपना धैर्य नहीं तोड़ा, उन्होंने प्रतिज्ञा की कि जब तक यह उपसर्ग (कष्ट) दूर नहीं होगा तब तक अन्न जल का त्याग रखेंगे। जिस दिन बलि द्वारा यह भयंकर उपसर्ग किया जा रहा था वह दिन श्रावण शुक्ल पूर्णिमा का दिन था।
जब यह घटना यहां घट रही थी उसी समय मिथिला नगरी में निमित्तज्ञानी आचार्य सारचन्द तपस्या कर रहे थे, उन्हें निमित्त ज्ञान से इस घटना के बारे में पता चला। अनायास ही उनके मुख से हा! हा! निकला। उनके शिष्य क्षुल्लक पुष्पदन्त को यह सुनकर आश्चर्य हुआ। शिष्य के पूछने पर आचार्य ने निमित्त ज्ञान से प्राप्त सारी घटना बतला दी।
आचार्य ने कहा कि धरणी भूषण पर्वत पर एक विष्णु कुमार मुनिराज कठोर तप कर रहे हैं, उन्हें विक्रिया ऋद्धि उत्पन्न हुई है।
वे चाहें तो इन मुनियों के संकट को दूर कर सकते हैं अन्यथा कोई उपाय नहीं है।
क्षुल्लक पुष्पदन्त आकाशगामी विद्या से तुरन्त विष्णु कुमार मुनिराज के पास पहुंच गए। सारा वृत्तान्त कह दिया। उन्हें स्वयं पता नहीं था कि उन्हें विक्रिया ऋद्धि उत्पन्न हुई है। वीतरागी मुनिराज कभी भी ऋद्धि आदि के लिए तपश्चरण नहीं करते हैं लेकिन तमाम ऋद्धियाँ उनके चरणों में स्वयमेव आ जाती हैं और उन्हें इस बात की खबर भी नहीं होती ।
इसलिए हाथ फैलाकर उन्होंने इस बात की परीक्षा ली कि उन्हें यह ऋद्धि है भी या नहीं ? विक्रिया ऋद्धि में शरीर को कितना भी छोटा या कितना भी बड़ा किया जा सकता है । ज्यों ही उन्होंने हाथ फैलाये ,हाथ बहुत लंबे होते चले गए ।
निर्दोष वीतरागी तपस्वी मुनिराजों पर संकट की बात सुनकर उनसे रहा नहीं गया । यद्यपि अपनी तपस्या छोड़ कर जाने की कीमत बहुत बड़ी थी किन्तु अंत में उन्हें मुनियों के कष्ट दूर करने का राग आ ही गया और परिस्थिति के अनुसार उन्होंने यही उचित समझा कि पहले जिन धर्म और मुनियों पर आए संकट को दूर करने का प्रयास किया जाय ।
वे अपनी विद्या से तत्काल हस्तिनापुर पहुंच गए।
वहाँ
मुनिराज विष्णु कुमार ने सबसे पहले मुनि अवस्था को छोड़ा क्यों कि मुनि ऋद्धि का ऐसा उपयोग करना मुनिचर्या के अनुकूल नहीं है ।
उन्होंने वामन का भेष धारण किया और बलि के यज्ञ में भिक्षा मांगने पहुंच गए और बलि से भिक्षा में तीन पैर (कदम)धरती मांगी। बलि ने दान का संकल्प कर दिया तो विष्णु कुमार ने विक्रिया ऋद्धि से अपने शरीर को बहुत अधिक बढ़ा लिया।
उन्होंने अपना एक पैर सुमेरु पर्वत पर रखा, दूसरा पैर मानुषोत्तरपर्वत पर रखा और तीसरा पैर स्थान न होने से आकाश में डोलने लगा। तब सर्वत्र हाहाकार मच गया। देवताओं तक ने विष्णु कुमार मुनि से विक्रिया को समेटने की प्रार्थना की। बलि ने भी क्षमा याचना की। उन्होंने अपनी विक्रिया को समेट लिया। बलि को देश निकाला दिया गया। सात सौ मुनियों का उपसर्ग दूर हुआ, उनकी रक्षा हुई।
बलि के अत्याचार से सभी दु:खी थे। लोगों ने यह प्रतिज्ञा कर ली थी कि जब मुनियों का संकट दूर होगा तब मुनिराजों को आहार करवाकर ही भोजन ग्रहण करेंगे। संकट दूर होने पर सभी लोगों ने दूध,खीर आदि हल्का भोजन तैयार किया क्योंकि मुनियों का उपवास था। मुनि केवल सात सौ थे।
अत:केवल वे सात सौ घरों में ही पहुंच सकते थे। अत:शेष घरों में उनकी प्रतिकृति बनाकर और उन्हें आहार देकर प्रतिज्ञा पूरी की गई।
सभी ने परस्पर एक दूसरे की रक्षा करने तथा धर्म की रक्षा करने का सूत्र बाँधकर रक्षा का संकल्प लिया ।
जिसकी स्मृति रक्षा बन्धन त्योहार में आज तक चल रही है। इसे श्रावणी तथा सलोना पर्व भी कहते हैं। इस दिन भक्त जिन मंदिर में जाकर मुनि विष्णु कुमार तथा सात सौ मुनियों की पूजा पढ़ते हैं।
साधना और साधर्मी की रक्षा का संकल्प लेते हैं तथा जिन मन्दिर की राखी स्त्री,पुरुष सभी एक दूसरे को बांधते हैं। इस दिन बहन तो भाई को रक्षा के लिए राखी बांधती ही है। साथ ही सभी लोग अपने राष्ट्र,धर्म, शास्त्र एवं जीव रक्षा का भी संकल्प लेते हैं। आज के दिन इस पौराणिक गाथा को भी मन्दिरों की शास्त्र सभाओं में सुनाया जाता है। वर्तमान में यह दिन संस्कृत दिवस के रूप में भी मनाया जाता है ।
@लेखक ,श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय,नई दिल्ली में जैन दर्शन विभाग में आचार्य हैं ।
इस लेख को लेखक के यूट्यूब चैनल पर भी सुना जा सकता है -
https://youtu.be/ZLgGfK_y4R8?si=S3fgcxuFr-fOVyZs
अमर भारती हिंदी दैनिक 29/08/23
हिन्द प्रहरी हिंदी दैनिक 29/08/23
टिप्पणियाँ