सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

माध्यस्थभाव के प्रेरक तीर्थंकर पार्श्वनाथ

माध्यस्थभाव के प्रेरक तीर्थंकर पार्श्वनाथ

जैन धर्म के अंतिम और चौबीसवें तीर्थंकर भगवान् महावीर से लगभग ३०० वर्ष पूर्व अर्थात् आज से लगभग तीन हज़ार वर्ष पूर्व तेइसवें तीर्थंकर पा‌र्श्वनाथ का जन्म बाईसवें तीर्थकर भगवान नेमिनाथ के तिरासी हजार सात सौ पचास वर्ष बाद काशी (बनारस) के राजा काश्यप गोत्रीय अश्वसेन तथा रानी वामादेवी के घर पौषकृष्ण एकादशी के दिन अनिल योग में हुआ था। राजघराने में सुलभ संसार की सभी भोग संपदाएं विरक्त पा‌र्श्वनाथ को आसक्त नहीं बना सकीं। तीस वर्ष की युवावस्था में वे प्रव्रजित (वैरागी) हो गए ।

ऐसा अर्धमागधी प्राकृत साहित्य में उल्लेख है कि उन्होंने चातुर्याम धर्म पर विशेष बल दिया था । अहिंसा ,सत्य ,अस्तेय और अपरिग्रह की उन्होंने बहुत सूक्ष्म व्याख्या की । स्थूल हिंसा को तो सभी धर्म हिंसा मानते ही हैंकिन्तु भगवान् पार्श्वनाथ ने अन्य धर्मों की 'अहिंसामें भी 'हिंसासमझा दी ,और उन्हें महापाप से बचा लिया  तापस जो पंचाग्नि यज्ञ कर रहा था ,उसे यज्ञ की लकड़ी में नाग- नागिन के जोड़े की बात बता कर जीव हिंसा के महापाप से बचाने का कार्य उनके इसी उपदेश का परिचायक है । उन्होंने बताया कि 'द्वेषका कारण ‘राग’ ही हैइसलिए 'रागहिंसा की पहली सीढ़ी है। इसीलिए आपने देखा होगा कि जैन अपने भगवान् को 'वीतरागीकहते हैंन कि 'वीतद्वेषी। रागभाव में धर्म मानना भगवान् पार्श्वनाथ के अनुसार मिथ्यात्व है। वे कहते थे आत्मा में राग-द्वेषादि की उत्पत्ति नहीं होना ही अहिंसा है और उनकी उत्पत्ति ही हिंसा है ऐसा जिनागम का सार है। कहने का तात्पर्य यह है कि रागी मनुष्य कभी पूर्ण अहिंसक बन ही नहीं सकता उसके लिए वीतरागी बनना आवश्यक है।किसी भी जीव को दुःख पहुँचानेउसे सताने तथा उसका प्राण हरण कर लेने की बात मन में सोचनी तक नहीं चाहिए। मन में विचार मात्र लाने पर सर्वप्रथम हमारी आत्मा कलुषित होती है और यह सबसे बड़ी हिंसा है। हम भाव हिंसा से बचकर ही द्रव्य हिंसा से स्वतः बच सकते हैं। अतः हमें न हिंसा करनी चाहिएन किसी और से करवानी चाहिए और न ही हिंसा का समर्थन करना चाहिए।उनके उपदेश का सार है -

सत्वेषु मैत्री गुणिषु प्रमोदं क्लिष्टेषु जीवेषु कृपापरत्वम् ।

माध्यस्थभावं विपरीतवृत्तौ,सदा ममात्मा विद्घातु देव ।।

हे प्रभु! मेरे हृदय में प्राणीमात्र के प्रति मैत्रीभावगुणीजनों के प्रति समादरभावदुःखियों के प्रति करुणाभाव और विरोधियों के प्रति मध्यस्थ भाव बना रहे ।

उन्होंने कहा कि अहिंसा के लिए सत्य का पालन भी करना चाहिए। गृहस्थ ऐसे झूठ का सर्वथा त्याग करता है जिसके कारण प्रतिष्ठा चली जायेवह अप्रामाणिक बन जायेवह राजदण्ड का भागी बन जाये या फिर जनता का अहित हो। झूठे बयाननकली हस्ताक्षरद्विअर्थी संवादचुगलीझूठा आरोप तथा दूसरों की निन्दा इत्यादि करनाये सब झूठ के अन्तर्गत ही आता है। गृहस्थ अपनी अहिंसा भावना की रक्षा के लिए जहाँ तक बन सके वहाँ तक हित-मित और प्रिय वचनों का ही प्रयोग करेयही प्रारंभिक सत्यव्रत  है।

अस्तेय को समझाते हुए उन्होंने कहा कि जिस वस्तु पर हमारा अधिकार नहीं है उस परायी वस्तु को किसी से बिना पूछे ग्रहण कर लेना चोरी है। जब किसी की कोई चीज चोरी हो जाती है तब उसे बहुत मानसिक पीड़ा होती है। इससे अहिंसा भावना की रक्षा नहीं हो सकती। अतः चोरी का त्याग करना ही चाहिए।

उन्होंने आसक्ति या मूर्छा को परिग्रह बताया । मनुष्य अधिक से अधिक वस्तुएँ एकत्रित करना चाहता है। उसकी कोई सीमा नहीं है। जरूरत से अधिक वस्तुओं को एकत्रित करना तथा उसमें आसक्ति रखना परिग्रह है। यदि गहरायी से देखा जाये तो शेष सभी पापों की जड़ भी यही है। अधिक धन-सम्पत्ति एकत्रित करने के लिए हिंसाझूठचोरी तथा कुशील का सहारा लेना पड़ता है। सीमित संसाधनों में रहने से अपनी आवश्यकता की पूर्ति तो हो ही जाती है दूसरों का अधिकार भी नहीं छिनता। समाज में समानता का वातावरण बना रहता है जिससे अपराध नहीं बढ़ते। अतः धन-धान्यादि वस्तुओं की सीमा निश्चित करना तथा उनमें भी कम आसक्ति रखना यही गृहस्थ का कर्त्तव्य है। विवाह और जीवन साथी में आसक्ति को वे परिग्रह मानते थे अतः ब्रह्मचर्य धर्म का अंतर्भाव भी अपरिग्रह व्रत में वे कर देते थे ।

तीर्थकर पा‌र्श्वनाथ का जीवन में कष्टों में भी समता भाव धारण करने का एक महान उदाहरण  है ।उनके उपदेशों का सार इस गाथा और श्लोक में गर्भित है –

जह ते न पियं दुक्खंजाणिय एमेव सव्वजीवाणं ।

व्वायरमुवउत्तो अत्तोवम्मेण कुणसु दयं । ।

अर्थात् जैसे तुम्हें दुःख प्रिय नहीं है वैसे ही सब जीवों को दुःख प्रिय नहीं है –ऐसा जानकर पूर्ण आदर और सावधानी पूर्वक आत्मौपम्य की दृष्टि से सब पर दया करो ।

प्रो. अनेकांत कुमार जैन


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

युवा पीढ़ी को धर्म से कैसे जोड़ा जाय ?

  युवा पीढ़ी को धर्म से कैसे जोड़ा जाय ?                                      प्रो अनेकांत कुमार जैन , नई दिल्ली    युवावस्था जीवन की स्वर्णिम अवस्था है , बाल सुलभ चपलता और वृद्धत्व की अक्षमता - इन दो तटों के बीच में युवावस्था वह प्रवाह है , जो कभी तूफ़ान की भांति और कभी सहजता   से बहता रहता है । इस अवस्था में चिन्तन के स्रोत खुल जाते हैं , विवेक जागृत हो जाता है और कर्मशक्ति निखार पा लेती है। जिस देश की तरुण पीढ़ी जितनी सक्षम होती है , वह देश उतना ही सक्षम बन जाता है। जो व्यक्ति या समाज जितना अधिक सक्षम होता है। उस पर उतनी ही अधिक जिम्मेदारियाँ आती हैं। जिम्मेदारियों का निर्वाह वही करता है जो दायित्वनिष्ठ होता है। समाज के भविष्य का समग्र दायित्व युवापीढ़ी पर आने वाला है इसलिए दायित्व - ...

द्रव्य कर्म और भावकर्म : वैज्ञानिक चिंतन- डॉ अनेकांत कुमार जैन

द्रव्य कर्म और भावकर्म : वैज्ञानिक चिंतन डॉ अनेकांत कुमार जैन जीवन की परिभाषा ‘ धर्म और कर्म ’ पर आधारित है |इसमें धर्म मनुष्य की मुक्ति का प्रतीक है और कर्म बंधन का । मनुष्य प्रवृत्ति करता है , कर्म में प्रवृत्त होता है , सुख-दुख का अनुभव करता है , और फिर कर्म से मुक्त होने के लिए धर्म का आचरण करता है , मुक्ति का मार्ग अपनाता है।सांसारिक जीवों का पुद्गलों के कर्म परमाणुओं से अनादिकाल से संबंध रहा है। पुद्गल के परमाणु शुभ-अशुभ रूप में उदयमें आकर जीव को सुख-दुख का अनुभव कराने में सहायक होते हैं। जिन राग द्वेषादि भावों से पुद्गल के परमाणु कर्म रूप बन आत्मा से संबद्ध होते हैं उन्हें भावकर्म और बंधने वाले परमाणुओं को द्रव्य कर्म कहा जाता है। कर्म शब्दके अनेक अर्थ             अंग्रेजी में प्रारब्ध अथवा भाग्य के लिए लक ( luck) और फैट शब्द प्रचलित है। शुभ अथवा सुखकारी भाग्य को गुडलक ( Goodluck) अथवा गुडफैट Good fate कहा जाता है , तथा ऐसे व्यक्ति को fateful या लकी ( luckey) और अशुभ अथवा दुखी व्यक्ति को अनलकी ( Unluckey) कहा जाता...

कुंडलपुर के तीर्थंकर आदिनाथ या बड़े बाबा : एक पुनर्विचार

*कुंडलपुर के तीर्थंकर आदिनाथ या बड़े बाबा : एक पुनर्विचार* प्रो अनेकान्त कुमार जैन,नई दिल्ली drakjain2016@gmail.com मैं कभी कभी आचार्य समन्तभद्र के शब्द चयन पर विचार करता हूँ और आनंदित होता हूँ कि वे कितनी दूरदर्शिता से अपने साहित्य में उत्कृष्ट से उत्कृष्ट शब्द चयन पर ध्यान देते थे । एक दिन मैं अपने विद्यार्थियों को उनकी कृति रत्नकरंड श्रावकाचार पढ़ा रहा था । श्लोक था -  श्रद्धानं परमार्थानामाप्तागमतपोभृताम् । त्रिमूढापोढमष्टांङ्गं सम्यग्दर्शनमस्मयम् ॥ इसकी व्याख्या के समय एक छात्रा ने पूछा कि गुरुजी ! देव ,शास्त्र और गुरु शब्द संस्कृत का भी है , प्रसिद्ध भी है ,उचित भी है फिर आचार्य ने उसके स्थान पर आप्त,आगम और तपस्वी शब्द का ही प्रयोग क्यों किया ? जब  कि अन्य अनेक ग्रंथों में ,पूजा पाठादि में देव शास्त्र गुरु शब्द ही प्रयोग करते हैं । प्रश्न ज़ोरदार था । उसका एक उत्तर तो यह था कि आचार्य साहित्य वैभव के लिए भिन्न भिन्न पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हैं जैसे उन्होंने अकेले सम्यग्दर्शन के लिए भी अलग अलग श्लोकों में अलग अलग शब्द प्रयोग किये हैं ।  लेकिन...