सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

पंचकल्याणक : एक विचार और एक प्रस्ताव सार्थक पहल के लिए ......


पंचकल्याणक : एक विचार और एक प्रस्ताव सार्थक पहल के लिए ......

प्रो अनेकांत कुमार जैन 
8/12/24

कुछ ही दिनों के अंतराल में लगभग आसपास के ही स्थानों पर अनेक पंचकल्याणक भी उत्साह, शक्ति और संख्या को बांट देते हैं । 

कभी कोई ऐसी योजना भी बने कि आसपास की तिथियों के और स्थानों के दो चार पंच कल्याणक मर्ज कर दिए जाएं और सभी लोगों का पूरा समर्पण उसी एक में हो ,  सर्वे पदा हस्तिपदेनिमग्ना: न्याय से समस्त कार्य भी सिद्ध हो जाएंगे और अपव्यय से भी बचेंगे । 

जब चर्चा चल ही रही है तो सभी चर्चाएं होनी चाहिए । 

मूल समस्या है धन ।

सामान्य रूप से देश के प्रत्येक समाज में औसतन पंचकल्याणक महज़ सिर्फ प्रतिष्ठा और प्रभावना के लिए नहीं करवाये जाते हैं ।

बल्कि उसका एक और मुख्य उद्देश्य होता है - दान संग्रह ।

यदि उसके समुचित विभाजन और लाभ का विश्वसनीय समाधान करने का आकर्षक प्रबंधन हो तो कई स्थानों के तो स्वयमेव मर्ज हो जाएंगे । 

ये प्रयोग है कोई जबरजस्ती नहीं है । मर्ज वही होता है जिसे उसमें लाभ नज़र आता है । 

किसी प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र का चयन करें जहाँ आवागमन के समुचित साधन हों , आवास इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्थाएं हों । 

वहाँ , एक 24 तीर्थंकर महा-पंचकल्याणक का आयोजन वर्ष में एक बार भरपूर वैभव के साथ हो । 
जिन्हें भी अपने नगर में पंचकल्याणक करवाना हो वे सम्मिलित हो जाएं । 

अपने दातार ,दान अपने अपने पास रखें । जो आयोजन का खर्च होता है उसकी निश्चित राशि वहाँ जमा करवा दें । 

सांस्कृतिक
कार्यक्रम में सामूहिक रूप से खूब आध्यात्मिक नृत्य नाटिकाएं हों ,नाटक हों, आध्यात्मिक कवि सम्मेलन,विद्वत गोष्ठियां हों । 
एक वरिष्ठ प्रतिष्ठाचार्य के साथ
प्रतिष्ठाचार्यों की टीम हो । 

जिन जिन स्थलों के पंचकल्याणक उसमें सम्मिलित हैं वे अपने बड़े बड़े स्टाल लगाएं ,अपना स्वयं का प्रचार करें ,साहित्य वितरित करें ,अपनी योजनाएं बताएं, दान एकत्रित करें  सभी से अपने यहां दर्शनार्थ पधारने हेतु निवेदन करें । 

फिर अपने अपने नगर में जाकर एक भव्य शोभायात्रा निकलवा कर वेदी प्रतिष्ठा आदि संक्षिप्त कार्यक्रम भी करें । 

पहले जब संसाधन नहीं थे तब ऐसा ही होता था । 

ऐसा करने पर समय और धन दोनों  की बचत होगी । 

वर्ष में एक बार विशाल मेले जैसा आयोजन होने से लोग भी धर्म लाभ लेने हेतु अपनी तिथियां पहले से सुरक्षित रखेंगे और पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे । 

अभी जो हाल है वह किसी से छुपा नहीं है । अधिकांश कार्यक्रम में जनता कम होती है कैमरे ज्यादा । लोग एक दिन के लिए विशेषकर जन्म कल्याणक के लिए जाना पसंद करते हैं । या किसी दिन कोई सिलेब्रेटी आ रहा हो या कोई विशेष कार्यक्रम हो उस दिन ।

बहुत कुछ संभव है । कोई संस्था इसकी शुरुआत तो करे ।


एक विचार और एक प्रस्ताव सार्थक पहल के लिए ......

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

युवा पीढ़ी को धर्म से कैसे जोड़ा जाय ?

  युवा पीढ़ी को धर्म से कैसे जोड़ा जाय ?                                      प्रो अनेकांत कुमार जैन , नई दिल्ली    युवावस्था जीवन की स्वर्णिम अवस्था है , बाल सुलभ चपलता और वृद्धत्व की अक्षमता - इन दो तटों के बीच में युवावस्था वह प्रवाह है , जो कभी तूफ़ान की भांति और कभी सहजता   से बहता रहता है । इस अवस्था में चिन्तन के स्रोत खुल जाते हैं , विवेक जागृत हो जाता है और कर्मशक्ति निखार पा लेती है। जिस देश की तरुण पीढ़ी जितनी सक्षम होती है , वह देश उतना ही सक्षम बन जाता है। जो व्यक्ति या समाज जितना अधिक सक्षम होता है। उस पर उतनी ही अधिक जिम्मेदारियाँ आती हैं। जिम्मेदारियों का निर्वाह वही करता है जो दायित्वनिष्ठ होता है। समाज के भविष्य का समग्र दायित्व युवापीढ़ी पर आने वाला है इसलिए दायित्व - ...

युवा पीढ़ी का धर्म से पलायन क्यों ? दोषी कौन ? युवा या समाज ? या फिर खुद धर्म ? पढ़ें ,सोचने को मजबूर करने वाला एक विचारोत्तेजक लेख ••••••••••••👇​

युवा पीढ़ी का धर्म से पलायन क्यों ? दोषी कौन ? युवा या समाज ? या फिर खुद धर्म ? पढ़ें ,सोचने को मजबूर करने वाला एक विचारोत्तेजक लेख ••••••••••••👇​Must read and write your view

कुंडलपुर के तीर्थंकर आदिनाथ या बड़े बाबा : एक पुनर्विचार

*कुंडलपुर के तीर्थंकर आदिनाथ या बड़े बाबा : एक पुनर्विचार* प्रो अनेकान्त कुमार जैन,नई दिल्ली drakjain2016@gmail.com मैं कभी कभी आचार्य समन्तभद्र के शब्द चयन पर विचार करता हूँ और आनंदित होता हूँ कि वे कितनी दूरदर्शिता से अपने साहित्य में उत्कृष्ट से उत्कृष्ट शब्द चयन पर ध्यान देते थे । एक दिन मैं अपने विद्यार्थियों को उनकी कृति रत्नकरंड श्रावकाचार पढ़ा रहा था । श्लोक था -  श्रद्धानं परमार्थानामाप्तागमतपोभृताम् । त्रिमूढापोढमष्टांङ्गं सम्यग्दर्शनमस्मयम् ॥ इसकी व्याख्या के समय एक छात्रा ने पूछा कि गुरुजी ! देव ,शास्त्र और गुरु शब्द संस्कृत का भी है , प्रसिद्ध भी है ,उचित भी है फिर आचार्य ने उसके स्थान पर आप्त,आगम और तपस्वी शब्द का ही प्रयोग क्यों किया ? जब  कि अन्य अनेक ग्रंथों में ,पूजा पाठादि में देव शास्त्र गुरु शब्द ही प्रयोग करते हैं । प्रश्न ज़ोरदार था । उसका एक उत्तर तो यह था कि आचार्य साहित्य वैभव के लिए भिन्न भिन्न पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हैं जैसे उन्होंने अकेले सम्यग्दर्शन के लिए भी अलग अलग श्लोकों में अलग अलग शब्द प्रयोग किये हैं ।  लेकिन...