जबाब
देह और जिम्मेदार भी बने जैन मीडिया
प्रो
डॉ.अनेकांत कुमार जैन,संपादक –पागद भासा ,नई दिल्ली
जैन मीडिया में पहले सिर्फ
प्रिंट मीडिया ही हुआ करता था जो विद्वान पत्रकारों के द्वारा संचालित और सम्पादित
होता था ....इसलिए उसकी जबाबदेही और जिम्मेदारी स्वयमेव तय हो जाती थी | आज सोशल
मीडिया और इन्टरनेट चैनल इतने अधिक सस्ते और सुगम हो गए हैं कि इसका सञ्चालन वे
लोग भी करने लगे हैं जिन्हें जैन धर्म दर्शन संस्कृति और पत्रकारिता का कोई विशेष
अनुभव और ज्ञान नहीं है अतः उनकी जबाब देहि और जिम्मेदारी संदेह के घेरे में है |
जैसे साधु संघों और समाज के अप्रिय
प्रसंगों को भी प्रेस आजादी और सुधारवादी आन्दोलन के तहत नमक मिर्च लगाकर सब्सक्राइबर
बढाने आदि के लिए उछाल तो देते हैं...किन्तु दो चार माह मामला शांत होने के बाद भी
उनके विडियो हमेशा के लिए इन्टरनेट पर डले रहते हैं जो दूसरे ईर्ष्या करने वाले
सम्प्रदायों के लिए हमेशा के लिए एक अच्छे खासे सबूत हो जाते हैं और श्रमण
संस्कृति की महान साधना की परंपरा पर हमेशा के लिए अंकुश लगाते रहते हैं |
आम मीडिया और जैन मीडिया में
सबसे बड़ा फर्क यही हो सकता है कि वे सिर्फ फायदे के लिए काम नहीं करें ....बल्कि
अपने धर्म और संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए दूरगामी सोच रखते हुए अपना
निःस्वार्थ समर्पण रखें |कोई भी नया चैनल या अखबार चलायें तो उसमें समाज के अनुभवी
,वरिष्ठ और समझदार श्रेष्ठी , विद्वान ,पत्रकार आदि को परामर्शक अवश्य बनायें और
सिर्फ नाम के लिए ही न बनायें , उनसे समय समय पर परामर्श आदि भी लेते रहें और उनकी
सुनें और मानें भी |
बहुत बड़ी समस्या यह है कि आज मीडिया में धैर्य
की बहुत कमी है |किसी भी तथ्य की जांच करने की या उसके अन्य पहलुओं पर विचार करने
का समय उनके पास नहीं है, उल्टे सीधी सादी समस्या को भी बढ़ा चढ़ा कर छापना और
दिखाना उन्हें इसलिए ज्यादा पसंद है कि इससे पाठकों और दर्शकों का ध्यान जल्दी
आकर्षित किया जा सकता है | संस्कृत का एक प्रसिद्ध सुभाषित है –
घटं
भिन्द्यात् पटं छिन्द्यात् कुर्याद्रासभरोहणम् |
येन
केन प्रकारेण प्रसिद्ध: पुरुषो भवेत् ||
घड़े फोड़कर, कपड़े फाड़कर या गधे के ऊपर चढ़कर. कुछ लोग किसी भी तरह, कुछ भी करके लोकप्रिय होना चाहते हैं ||
ऐसा करके आप मूर्खों में संभवतः लोकप्रिय हो सकते हैं और आपके सब्सक्राइबर
बहुत बढ़ सकते हैं क्यों कि संसार में मूर्खों की ही जनसँख्या ज्यादा है किन्तु
अच्छे लोगों में आपकी प्रतिष्ठा नहीं रहेगी यह निश्चित है | आप अपनी प्रामाणिकता
खोकर ज्यादा कुछ भी अच्छा नहीं प्राप्त कर सकते | आप बनना ही चाहते हैं तो जैन
बीबीसी बन कर दिखाइए तब आपकी गूँज वाशिंगटन तक सुनी और मानी जाएगी | लेकिन इसके
लिए धैर्य और परिश्रम की बहुत आवश्यकता है जो अब कम दिखाई देता है |
टिप्पणियाँ