सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

इस बार मैं अपने दशलक्षण जानना चाहता हूँ

*इस बार मैं अपने दशलक्षण जानना चाहता हूं*

*प्रो डॉ अनेकान्त कुमार जैन, नई दिल्ली*
drakjain2016@gmail.com
9/9/2021

दशलक्षण महापर्व आत्मानुसंधान का महापर्व है किंतु जाने अनजाने मैं इन महत्त्वपूर्ण दिनों को भी मात्र धार्मिक मनोरंजनों में व्यतीत कर देता हूँ । 

कई स्कूल दिखा कर 
बच्चों से ही पूछा जाय कि तुम्हारा प्रवेश किस स्कूल में करवाया जाए तो वह उस स्कूल का नाम बताता है जहाँ झूले और खिलौने ज्यादा थे और ज्यादा अच्छे थे । प्राइमरी कक्षा का कोई भी बच्चा पढ़ने के लिए स्कूल का चयन नहीं करता है । लेकिन हम बच्चे को स्कूल झूला झूलने और खिलौने खेलने के लिए नहीं भेजते हैं । हमारा उद्देश्य कुछ और होता है । खिलौने तो घर पर भी बहुत हैं और झूले तो पार्क में भी हैं।

वैद्य जी चाशनी के साथ दवाई खाने को देते हैं , उनका उद्देश्य दवाई देना है न कि चाशनी चटाना । अब किसी का अभ्यास कड़वी दवाई खाने का नहीं है और उपचार के लिए वह दवा बहुत आवश्यक है तो मजबूरी में चाशनी साथ में देना पड़ती है ताकि कड़वापन सहन हो जाये । चाशनी दवा के प्रभाव को कम ही करती है किंतु और कोई उपाय भी तो नज़र नहीं आता अतः देनी ही पड़ती है । 
पर विचार कीजिये कि अगर चाशनी ही मात्र चखी जाय और दवा का लेश भी न हो तो क्या रोग का उपचार हो सकेगा ? उपचार क्या उल्टा रोग और अधिक बढ़ने का भी भय हो जाता है ।

धर्म क्षेत्र में आकर भी मुझे मात्र झूले चाहिये,खिलौने चाहिए,चाशनी चाहिए । मैं कब तक बच्चा बना रहूंगा ? धर्म ,अध्यात्म और साधना की गहराई में डुबकी लेने और असीम आनंद लेने की कला मैं कब सीखूंगा ? अपने जीवन को कषाय मुक्त करके संयम साधना का अभ्यास मैं कब करूंगा ? 

मैं वर्ष भर बहुत बोलता हूँ , मौन का अभ्यास कब करूंगा ? मैं वर्ष भर नौकरी,व्यापार करता हूँ , तो नियमित बंधी दिनचर्या से उकता कर कुछ दिनों की छुट्टी लेकर परिवार के साथ शीतल हिल स्टेशन तो चला जाता हूँ ताकि कुछ दिन अपने लिए जी सकें ,पर दशलक्षण में यह छुट्टी क्यों नहीं ले पाता हूँ ताकि अपनी शाश्वत आत्मा के लिए कुछ दिन आनंद से जी सकूँ ? ये दिन आम दिनों से भी ज्यादा व्यस्त क्यों हो जाते हैं ? आखिर मैं चाहता क्या हूँ ? 

मुझे पूजन की पंक्तियों के अर्थ और भाव से ज्यादा संगीत की धुन क्यों पसंद है ? मेरा मन सामूहिक पूजन के आधीन क्यों है ? कहीं न कहीं मैं भीड़ में और उन मधुर धुनों में आत्मविस्मृति के अपराध को भुलाने की कोशिश करता हूँ । अपनी मदहोशी को मैं अपनी भक्ति मानता हूँ । मेरे अंदर कोई संगीत नहीं बजता इसलिए मैं भजनों से ज्यादा बाह्य वाद्यों के संगीत में डूबता हूँ ।आरती के समय मैं खुद को भूलकर मदहोशी में नाचता हूँ और उसे भक्ति कहता हूँ । खुदा के निमित्त से खुद को याद करने की भक्ति में कब सीखूंगा ? 

धर्म के नाम पर दशलक्षण पर्व पर भी
मुझे वह व्याख्यान या प्रवचन पसंद आते हैं जिसमें सास बहू के किस्से होते हैं,चुटकुले होते हैं, मदारियों जैसी शब्दों की जादूगरी होती है। मुझे वह तत्त्वबोध कब होगा जब वीतरागता के पोषक वाक्यों को ही मैं प्रवचन मानूंगा । मैं प्रवचन में भी मनोरंजन की चेष्टा से कब निजात पाऊंगा ? स्वयं के प्रति और जिनवाणी के प्रति मैं गंभीर कब बनूंगा ? मुझे वीतरागी शास्त्रों के दिखने में कड़वे किन्तु हितकारी वचन कब सुहायेंगे ? 

मैं बड़ा कब बनूंगा ? लौकिक क्षेत्र में तो मेरी बुद्धि बहुत चलती है और बहुत आगे निकल गया हूँ ,सफल भी हूँ । धर्म क्षेत्र में मैं प्राइमरी कक्षा में कब तक अटका रहूंगा ? कब तक खेल खिलौनों को ही पूर्ण ज्ञान और धर्म मानता रहूंगा ?

इन दस दिनों में क्रोध को कम करने , मान से दूर रहने,मायाचारिता से बचने और लोभ को घटाने का अभ्यास नहीं करूंगा तो कब करूंगा ? 

आत्मा के सत्य को अभी नहीं देखूंगा तो कब देखूंगा ? संयम ,तप, त्याग का अभ्यास अभी नहीं तो कब होगा ? आकिंचन्य और ब्रह्मचर्य से खुद को अभी नहीं निहारूँगा तो कब निहारूँगा ? 

अभी ही तो समय है जब मुझे मंदिर में वीतरागता के दर्शन करने आना है न कि दर्शन देने । मुझे मंदिर आते किसी ने नहीं देखा तो क्या फर्क पड़ता है ? इस बार मुझे खुद के लिए मंदिर जाना है , खुद की कषायों के प्रक्षालन के लिए प्रक्षाल करना है , इस बार खुद को जानने के लिए पूजन पढ़नी है , इस बार खुद समझने के लिए स्वाध्याय करना है ।इस बार
खुद को देखने के लिए व्रत,उपवास और सामयिक करनी है न कि खुद को दिखाने के लिए । दशलक्षण मेरे कल्याण लिए आये हैं,मात्र लोकाचार या औपचारिकता
निभाने के लिए नहीं  । 
औपचारिकता निभाते निभाते मैं खुद इतना बनावटी और कोरा होता जा रहा हूँ कि मुझे अपने वास्तविक स्वरूप का ही ख्याल नहीं रहता । मैं अब से साल भर समाज की सोचूंगा लेकिन इन दस दिनों में सिर्फ अपनी आत्मा की सोचूंगा । मैं अब मनोरंजन से ऊपर उठकर आत्मरंजन में डूबना चाहता हूँ । बस इसी तरह दश लक्षण धर्म अपनाना चाहता हूँ । 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वर्तमान में बढ़ते मंदिर और मूर्तियों का औचित्य

                                                              वर्तमान में बढ़ते मंदिर और मूर्तियों का औचित्य                                                                        प्रो अनेकांत कुमार जैन ,नई दिल्ली जैन परंपरा में मंदिर और मूर्ति निर्माण का इतिहास बहुत पुराना है | खारवेल के हाथी गुम्फा अभिलेख में कलिंग जिन की मूर्ति वापस लाने का उल्लेख है | वर्तमान में सबसे प्राचीन जैन मूर्ति पटना के लोहनीपुर स्थान से प्राप्त हुई है। यह मूर्ति मौर्यकाल   की है और पटना म्यूजियम में रखी हुई है। इसकी चमकदार पालिस अभी तक भी ज्यों की त्यों बनी है। लाहौर , मथुरा , लखनऊ , प्रयाग आदि के म्यूजियमों में भी अनेक जैन मूर्तियाँ मौजूद हैं। इनमें से कुछ गुप्तकालीन हैं। श्री वासुदेव उपाध्याय ने लिखा है कि मथुरा में २४वें तीर्थंकर वर्धमान महावीर की एक मूर्ति मिली है जो कुमारगुप्त के समय में तैयार की गई थी। वास्तव में मथुरा में जैनमूर्ति कला की दृष्टि से भी बहुत काम हुआ है। श्री रायकृष्णदास ने लिखा है कि मथुरा की शुंगकालीन कला मुख्यत: जैन सम्प्रदाय की है। खण्डगिरि और उदयगिरि में ई. पू. १८८-३० तब क

आचार्य फूलचन्द्र जैन प्रेमी : व्यक्तित्व और कर्तृत्त्व

 आचार्य फूलचन्द्र जैन प्रेमी  : व्यक्तित्व और कर्तृत्त्व   (जन्मदिन के 75 वर्ष पूर्ण करने पर हीरक जयंती वर्ष पर विशेष ) #jainism #jainphilosophy #Jainscholar #Jain writer #jaindarshan #Philosophy #Prakrit language #Premiji #Prof Phoolchand jain ( विशेष निवेदन  : 1.प्रो प्रेमी जी की  इस जीवन यात्रा में  निश्चित ही आपका भी आत्मीय संपर्क इनके साथ रहा होगा ,आप चाहें तो उनके साथ आपके संस्मरण ,रोचक वाकिये,शुभकामनाएं और बधाई आप नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखकर पोस्ट कर सकते हैं | 2. इस लेख को पत्र पत्रिका अखबार वेबसाइट आदि प्रकाशन हेतु स्वतंत्र हैं । प्रकाशन के अनन्तर इसकी सूचना 9711397716 पर अवश्य देवें   - धन्यवाद ) प्राच्य विद्या एवं जैन जगत् के वरिष्ठ मनीषी श्रुत सेवी आदरणीय   प्रो.डॉ. फूलचन्द्र जैन प्रेमी जी श्रुत साधना की एक अनुकरणीय मिसाल हैं , जिनका पूरा जीवन मात्र और मात्र भारतीय प्राचीन विद्याओं , भाषाओँ , धर्मों , दर्शनों और संस्कृतियों को संरक्षित और संवर्धित करने में गुजरा है । काशी में रहते हुए आज वे अपने जीवन के पचहत्तर वर्ष और विवाह के पचास वर्ष पूरे कर र

काशी के स्याद्वाद का स्वतंत्रता संग्राम

काशी के स्याद्वाद का स्वतंत्रता संग्राम प्रो अनेकांत कुमार जैन आचार्य – जैनदर्शन विभाग श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली-16,Ph  ,9711397716 १९४२ में काशी के भदैनी क्षेत्र में गंगा के मनमोहक तट जैन घाट पर स्थित स्याद्वाद महाविद्यालय और उसका छात्रावास आजादी की लड़ाई में अगस्त क्रांति का गढ़ बन चुका था |  जब काशी विद्यापीठ पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया , काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रावास जबरन खाली करवा दिया गया और आन्दोलन नेतृत्त्व विहीन हो गया तब आन्दोलन की बुझती हुई लौ को जलाने का काम इसी स्याद्वाद महाविद्यालय के जैन छात्रावास ने किया था | उन दिनों यहाँ के जैन विद्यार्थियों ने पूरे बनारस के संस्कृत छोटी बड़ी पाठशालाओं ,विद्यालयों और महाविद्यालयों में जा जा कर उन्हें जगाने का कार्य किया ,हड़ताल के लिए उकसाया ,पर्चे बांटे और जुलूस निकाले |यहाँ के एक विद्यार्थी दयाचंद जैन वापस नहीं लौटे , पुलिस उन्हें खोज रही थी अतः खबर उड़ा दी गई कि उन्हें गोली मार दी गई है,बी एच यू में उनके लिए शोक प्रस्ताव भी पास हो गया | उन्हें जीवित अवस्था में ही अमर शहीद ह