सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जैन मुनि का शौचोपकरण है कमंडलु

शौचोपकरण है कमंडलु

जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव ने दिगंबर मुनि चर्या में संयमोपकरण मयूर पिच्छिका की भांति शौचोपकरण कमंडलु को भी अनिवार्य बताया था | एक दृष्टि से ये दिगंबर जैन मुनियों की मूल पहचान या चिन्ह भी माना जाता है |1 आचार्य कुन्दकुन्द (प्रथम शती) ने नियमसार ग्रन्थ में कमंडल शब्द का प्रयोग मुनियों की आदान निक्षेपण समिति के प्रसंग में किया है |2
मूलाचार ग्रन्थ की संस्कृत वृत्ति में इसे ‘कुंडिका’ नाम से कहा गया है |3
आचार्य विद्यानंद(नवमी शती ) ने तुम्बी फल(सामुद्रिक नारियल ) का उल्लेख किया है जिससे पता लगता है कि इसका प्रयोग कमंडल निर्माण में किया जाता था और उसे प्रासुक माना जाता था | 4
वर्तमान में उसे अफ्रीकन नारियल भी कहते हैं |काष्ठ के कमंडल का प्रयोग भी होता रहा है |वर्तमान में फाइवर के कमंडल प्रचलन में हैं |धातु के कमंडल का प्रयोग जैन परंपरा में नहीं होता है |
शास्त्रों में इस कमंडल की हर पंद्रह दिन में अन्दर बाहर दोनों तरह से प्रक्षालन का भी निर्देश किया गया है ताकि इसमें सूक्ष्म जीवों की उत्पत्ति न हो |ऐसा न करने पर मुनियों को प्रायश्चित्त लेने का भी विधान है | श्रवणबेलगोला (कर्णाटक ) तथा देवगढ़ ,ललितपुर (उ.प्र.)में आचार्य ,उपाध्याय और साधुओं की प्राचीन प्रतिमाएं उपलब्ध हैं जिनमें उनके पास कमंडल रखा हुआ है | एक प्राचीन मूर्ति क्षुल्लिका की भी प्राप्त होती है जिसमें कमंडल साथ में रखा हुआ है |
कमंडल मध्य से मोटा तथा एक  छोर से पतला होता है | मोटे स्थल के ऊपरी भाग पर एक बड़ा सा गोल छेद होता है जिसमें उबला हुआ जल भरा जाता है और उसके ऊपर एक ढक्कन लगा दिया जाता है | जल निकलने का स्थान बहुत पतला होता है ,जल लेने के अनंतर उसके निकास द्वार को भी एक ढक्कन से बंद करने की सुविधा होती है ताकि जीवादि उसमें प्रवेश न कर सकें |आचार्य विद्यानंद जी(21वीं शती) की एक महत्त्वपूर्ण कृति ‘पिच्छी-कमंडलु’ इस सम्बन्ध में विशेष पठनीय है |
कभी कभी सामान्य जन में यह भ्रम खड़ा हो जाता है कि कमंडल का जल पीने के काम आता होगा अतः उन्हें यह स्पष्ट कर देना आवश्यक है कि जैन मुनि दिन में एक समय आहार काल में ही उस शुद्ध गरम  जल का ग्रहण करते हैं जिन्हें गृहस्थ विधि पूर्वक प्रदान करते हैं | कमंडल का जल मात्र शौच क्रिया मल-मूत्र विसर्जन के उपरांत हस्त पाद प्रक्षालन के लिए शुद्धि हेतु किया जाता है ,उस जल का अन्य प्रयोग वर्जित है |

            प्रो अनेकांत कुमार जैन ,नई दिल्ली 
संदर्भ 

 1.जिनलिंगं नग्नरूपमर्हन्-मुद्रामयूरपिच्छिकमंडलुसहितं निर्मलं कथ्यते | (भावपाहुड गाथा 79 की संस्कृत टीका)   

2. पोथइकमंडलाइं, गहणविसग्‍गेसु पयतपरिणामो।
  आदावणणिक्‍खेवणसमिदी होदित्ति णिद्दिट्ठा ।। नियमसार गाथा 64

3. प्रक्षालन निमित्तं कुंडिकादिद्रव्यं | (मूलाचार वृत्ति 1/14) ,
विशेष दृष्टव्य -मूलाचार का समीक्षात्मक अध्ययन –प्रो फूलचंद जैन प्रेमी,वाराणसी ,पृष्ठ 412 

4. प्रायश्चित्त समुच्चय, श्लोक 88 

#कमंडल
#मुनि उपकरण
#Kamandal
#jainkamndal
#jainmuni


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्राचीन अयोध्या नगरी का अज्ञात इतिहास

ये सोने की लंका नहीं सोने की अयोध्या है  प्राचीन अयोध्या नगरी का अज्ञात इतिहास  (This article is for public domain. Any news paper ,Magazine, journal website can publish this article as it is means without any change. pls mention the correct name of the author - Prof Anekant Kumar Jain,New Delhi ) प्राचीन जैन साहित्य में धर्म नगरी अयोध्या का उल्लेख कई बार हुआ है ।जैन महाकवि विमलसूरी(दूसरी शती )प्राकृत भाषा में पउमचरियं लिखकर रामायण के अनसुलझे रहस्य का उद्घाटन करके भगवान् राम के वीतरागी उदात्त और आदर्श चरित का और अयोध्या का वर्णन करते हैं तो   प्रथम शती के आचार्य यतिवृषभ अपने तिलोयपण्णत्ति ग्रंथ में अयोध्या को कई नामों से संबोधित करते हैं ।   जैन साहित्य में राम कथा सम्बन्धी कई अन्य ग्रंथ लिखे गये , जैसे   रविषेण कृत ' पद्मपुराण ' ( संस्कृत) , महाकवि स्वयंभू कृत ' पउमचरिउ ' ( अपभ्रंश) तथा गुणभद्र कृत उत्तर पुराण (संस्कृत)। जैन परम्परा के अनुसार भगवान् राम का मूल नाम ' पद्म ' भी था। हम सभी को प्राकृत में रचित पउमचरिय

युवा पीढ़ी को धर्म से कैसे जोड़ा जाय ?

  युवा पीढ़ी को धर्म से कैसे जोड़ा जाय ?                                      प्रो अनेकांत कुमार जैन , नई दिल्ली    युवावस्था जीवन की स्वर्णिम अवस्था है , बाल सुलभ चपलता और वृद्धत्व की अक्षमता - इन दो तटों के बीच में युवावस्था वह प्रवाह है , जो कभी तूफ़ान की भांति और कभी सहजता   से बहता रहता है । इस अवस्था में चिन्तन के स्रोत खुल जाते हैं , विवेक जागृत हो जाता है और कर्मशक्ति निखार पा लेती है। जिस देश की तरुण पीढ़ी जितनी सक्षम होती है , वह देश उतना ही सक्षम बन जाता है। जो व्यक्ति या समाज जितना अधिक सक्षम होता है। उस पर उतनी ही अधिक जिम्मेदारियाँ आती हैं। जिम्मेदारियों का निर्वाह वही करता है जो दायित्वनिष्ठ होता है। समाज के भविष्य का समग्र दायित्व युवापीढ़ी पर आने वाला है इसलिए दायित्व - निर्वाह की क्षमता का अर्जन , स्थायित्व और समुचित उपयोग होना अत्यन्त अपेक्षित है और दायित्व निर्वाह से पहले अपेक्षित होता है दायित्व का बोध और दायित्व का बोध संस्कारों स

कुंडलपुर के तीर्थंकर आदिनाथ या बड़े बाबा : एक पुनर्विचार

*कुंडलपुर के तीर्थंकर आदिनाथ या बड़े बाबा : एक पुनर्विचार* प्रो अनेकान्त कुमार जैन,नई दिल्ली drakjain2016@gmail.com मैं कभी कभी आचार्य समन्तभद्र के शब्द चयन पर विचार करता हूँ और आनंदित होता हूँ कि वे कितनी दूरदर्शिता से अपने साहित्य में उत्कृष्ट से उत्कृष्ट शब्द चयन पर ध्यान देते थे । एक दिन मैं अपने विद्यार्थियों को उनकी कृति रत्नकरंड श्रावकाचार पढ़ा रहा था । श्लोक था -  श्रद्धानं परमार्थानामाप्तागमतपोभृताम् । त्रिमूढापोढमष्टांङ्गं सम्यग्दर्शनमस्मयम् ॥ इसकी व्याख्या के समय एक छात्रा ने पूछा कि गुरुजी ! देव ,शास्त्र और गुरु शब्द संस्कृत का भी है , प्रसिद्ध भी है ,उचित भी है फिर आचार्य ने उसके स्थान पर आप्त,आगम और तपस्वी शब्द का ही प्रयोग क्यों किया ? जब  कि अन्य अनेक ग्रंथों में ,पूजा पाठादि में देव शास्त्र गुरु शब्द ही प्रयोग करते हैं । प्रश्न ज़ोरदार था । उसका एक उत्तर तो यह था कि आचार्य साहित्य वैभव के लिए भिन्न भिन्न पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हैं जैसे उन्होंने अकेले सम्यग्दर्शन के लिए भी अलग अलग श्लोकों में अलग अलग शब्द प्रयोग किये हैं ।  लेकिन हमें गहराई से