लोगों ने समझाया,कि वक्त बदलता है!
और वक्त ने समझाया,कि लोग भी बदलते हैं।
अक्सर जिन्दगी के रिश्ते इसलिए
सुलझ नहीं पाते हैं
क्योंकि लोग गैरो की बातों में
आकर आपनो से उलझ जाते हैं
क्रोध आने पर "चिल्लाने" के लिए ताकत नहीं चाहिए
मगर क्रोध आने पर "चुप" रहने के लिए बहुत ताकत चाहिए
ज़िंदगी की रेस में जो लोग
आपको ‘दौड़ कर’ नहीं हरा पाते...
वही लोग आपको ‘तोड़ कर’
हराने की कोशिश करते हैं...!
समय और जीवन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं, जीवन समय का सदुपयोग सिखाता है, और समय जीवन की कीमत सिखाता है
दूसरों की मदद करने का समय किसी के पास नहीं है,
पर दूसरे के काम में अड़ंगे डालने का समय सबके पास है
*वो इक नज़र में जाएज़ा ले लेते हैं मेरा*
*जिन को समझने में मुझे इक उम्र कम लगे*
टिप्पणियाँ