*भगवान महावीर का गुरुनानक जी पर प्रभाव*
प्रो अनेकांत कुमार जैन , नई दिल्ली
जैन श्रमण परंपरा के प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव आदि योगी तथा इतिहास की दृष्टि से प्रागैतिहासिक माने जाते हैं । उनके अनंतर जैन श्रमण परम्परा में २३ और तीर्थंकर हुए जिन्होंने समय समय पर धर्म तीर्थ का प्रवर्तन किया तथा अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म ईसा पूर्व ५९९ में वैशाली में हुआ था तथा ७२ वर्ष की आयु में ईसा पूर्व ५२७ में उनका निर्वाण पावापुर से हुआ । उनके बाद उनके मार्ग पर चलने वाली उनकी आचार्य परंपरा आज तक हजारों की संख्या में भारत भूमि पर अध्यात्म साधना तपस्या और संयम की धारा प्रवाहित कर रहे हैं ।
सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव जी का जन्म सन् १४६९ ई० में जिला शेखू पुरा ( वर्तमान का पश्चिमी पाकिस्तान ) में तलवंडी नामक गांव में हुआ था । यह स्थान आज ननकाना नाम से प्रसिद्ध है । डॉ हरिराम गुप्ता ने उनके जीवन काल को मुख्य रूप से तीन भागों में विभाजित किया है -
१. १४६९- १४९६ ( २७ वर्ष ) - गृहस्थ / आत्मबोध ज्ञान काल ।
२. १४९७-१५२१ ( २५ वर्ष )- पर्यटन और दूसरे धर्मों का अध्ययन , स्व विचार व्याख्या काल ।
३. १५२२ - १५३९ (१८ वर्ष )- करतार पुर ,अवकाश काल ,सिक्ख धर्म की नींव का काल
डॉ गुप्ता यह मानते हैं कि सन् १५१० से १५१५ तक उन्होंने जैन तीर्थ स्थलों की यात्रा की थी ।
Continue.......
टिप्पणियाँ