सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आचार्य कुन्दकुन्द : एक झलक -डॉ अनेकांत कुमार जैन , नई दिल्ली

आचार्य कुन्दकुन्द : एक झलक
      -डॉ अनेकांत कुमार जैन , नई दिल्ली

श्रीमतो वर्धमानस्य वर्द्धमानस्य शासने |
   श्री कोण्डकुन्द नामाभून्मूलसंघाग्रणीर्ग्रणी ।।
                                                                                        -(श्रवणबेलगोला शिलालेख ५५/६९/४९२ )
आचार्य कुन्दकुन्द जैन परंपरा के एक ऐसे सर्व मान्य आचार्य हैं जिनके ग्रंथों का स्वाध्याय सभी सम्प्रदायों के स्वाध्यायी करते हैं | भगवान् महावीर की वाणी का सार और उनके आंतरिक आध्यात्म का रहस्य आपने अपनी कृतियों में उद्घाटित किया है | आचार्य कुन्दकुन्द को पढ़े बिना जैनदर्शन का हार्द समझ पाना मुश्किल ही नहीं बल्कि असंभव है | प्राप्त सूचनाओं के आधार पर उनका संक्षिप्त परिचय यहाँ प्रस्तुत है -
१.मूलनाम – पद्मनन्दी, प्रसिद्ध नाम –आचार्य कुन्दकुन्द , अपर नाम - वक्रग्रीवाचार्य, एलाचार्य, गृद्धपिच्छाचार्य
२.विभिन्न नामकरण का कारण- जन्मस्थान के नाम से इन्हें कुन्दकुन्द संज्ञा प्राप्त हुई । किंवदन्ति के अनुसार अधिक स्वाध्याय के फलस्वरूप ग्रीवा टेढ़ी हो जाने के कारण इन्हें वक्रग्रीव कहा गया। विदेह गमन में वहाँ की अपेक्षा अतिलघुकाय होने के कारण एलाचार्य प्रसिद्धि मिली | पिच्छिका गिरने पर विवशता में अपवाद स्वरूप गृद्धपिच्छ धारण के कारण गृद्धपिच्छ नाम पड़ा। मान्यता है कि आपने विदेह क्षेत्र जाकर सीमंधर भगवान् की साक्षात दिव्य ध्वनि सुनी थी |  
३.समय –  पहली शताब्दी
४.जन्म स्थान  - दक्षिण भारत में  तमिलनाडु में पोन्नूरमलै के लिए निकट कोण्डकुन्दपुर  
५.गुरु –  श्रुतकेवली भद्रबाहु (गमक गुरु )                         ६. आचार्य पद    -   वि० सं० 49
७.पिता का नाम  – करमण्डु                                           ८. माता का नाम  –     श्रीमती
९.दीक्षा – ८ वर्ष की उम्र में                                          १०.  उम्र   -  96 वर्ष
११.योगदान – आचार्य कुन्दकुन्द ने तत्कालीन परिस्थिति का सम्यक् अवलोकन कर दिगंबर मूलसंघ को यथावस्थित रखने के लिए प्रथमतः भगवान् महावीर के मूल आगम पर आधारित समीचीन साहित्य की रचना की |इनकी रचनाओं को परमागम कहा जाता है | मूल अध्यात्म का प्रतिपादन इनका सबसे बड़ा योगदान है |
१२.उपलब्ध प्रमुख ग्रन्थ – प्रवचनसार, समयसार, पंचास्तिकाय, नियमसार, अष्टपाहुड - ,(दर्शनपाहुड,चारित्रपाहुड,सूत्रपाहुड,बोधपाहुड,भावपाहुड,मोक्षपाहुड,लिंगपाहुड़,शीलपाहुड,)वारसाणुवेक्खा, दशभक्ति एवं रयणसार |
१३.संस्कृत टीकाकार आचार्य – आचार्य अमृतचन्द्र,आचार्य जयसेन,आचार्य पद्ममल्लधारिदेव,श्रुतसागरसूरी |
१४.माहात्म्य – जैन मूल संघ के आर्ष स्वरूप के दृढ़ स्थितिकरण के महनीय कार्य के सम्पादन हेतु आचार्य कुन्दकुन्द का नाम सर्वोपरि रूप में अत्यन्त विनय के साथ लिया जाता है-
वन्द्यो विर्भुवि न कैरिह कौण्डकुन्दः।
कुन्दप्रभाप्रणयिकीतिविभूषिताशः।।
यश्चारुचारणकराम्बुजचत्र्चरी
श्चक्रे श्रुतस्य भरते प्रयतः प्रतिष्ठाम् ।।(श्रवणबेलगोला शिलालेख ४०/६० )
दिगंबर जैन परंपरा में तो प्रत्येक कार्य में भगवान् महावीर और गणधर गौतम के बाद आचार्य कुन्दकुन्द को  मंगल रूप में आद्य गुरु मानकर आज तक स्मरण किया जाता है-
मंगलं भगवान् वीरो मंगलं गौतमो गणी।
मंगलं कुन्दकुन्दाद्यो जैनधर्मोऽस्तुमगलं ।।
कविवर वृंदावन जी ने सवैय्या छंद में अत्यन्त भाव पूर्ण स्तुति की है
जास के मुखारविन्दतै प्रकाश भासवृन्द
               स्याद्वाद जैन वैन इंद कुन्दकुन्द से
तास के अभ्यासतैं विकास भेद ज्ञात होत
                मूढ़ सो लखे नहीं कुबुद्धि कुन्दकुन्द से ।
देत हैं असीस शीस नाय इन्द चन्द जाहि
                   मोह मार खंड मारतंड कुन्दकुन्द से
विशुद्धि बुद्धि वृद्धिदा प्रसिद्ध ऋद्धि सिद्धिदा
                    हुए न है, न होंहिगे मुनीन्द्र कुन्दकुन्द से ।।

Note- If you want to publish this article in your magazine or news paper please send a request mail to -  anekant76@gmail.com -  for author permission.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

क्या मन्त्र साधना आगम सम्मत है ?

  क्या मन्त्र साधना आगम सम्मत है ? ✍️ प्रो . डॉ अनेकान्त कुमार जैन , नई दिल्ली # drakjain2016@gmail.com बहुत धैर्य पूर्वक भी पढ़ा जाय तो कुल 15 मिनट लगते हैं 108 बार भावपूर्वक णमोकार मंत्र का जाप करने में , किन्तु हम वो हैं जो घंटों न्यूज चैनल देखते रहेंगें , वीडियो गेम खेलते रहेंगे , सोशल मीडिया पर बसे रहेंगे , व्यर्थ की गप्प शप करते रहेंगे लेकिन प्रेरणा देने पर भी यह अवश्य कहेंगे कि 108 बार हमसे नहीं होता , आप कहते हैं तो 9 बार पढ़े लेते हैं बस और वह 9 बार भी मंदिर बन्द होने से घर पर कितनी ही बार जागते सोते भी नहीं पढ़ते हैं , जब कि आचार्य शुभचंद्र तो यहाँ तक कहते हैं कि इसका पाठ बिना गिने अनगिनत बार करना चाहिए | हमारे पास सामायिक का समय नहीं है । लॉक डाउन में दिन रात घर पर ही रहे   फिर भी समय नहीं है ।   हम वो हैं जिनके पास पाप बांधने के लिए 24 घंटे समय है किंतु पाप धोने और शुभकार्य   के लिए 15 मिनट भी नहीं हैं और हम कामना करते हैं कि सब दुख संकट सरकार दूर करे - ये उसकी जिम्मेदारी है । कितने ही स्थानों पर णमोकार का 108 बार जाप के साथ सा मा यिक का समय उनके पास भी नहीं है जो सु

तीर्थंकर भगवान् महावीर का जीवन और सन्देश

 तीर्थंकर भगवान् महावीर का जीवन और सन्देश  (This article is for public domain and any news paper and magazine can publish this article with the name of the author and without any change, mixing ,cut past in the original matter÷ जैनधर्म के प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव से लेकर चौबीसवें एवं अंतिम तीर्थंकर महावीर तक तीर्थंकरों की एक सुदीर्घ परंपरा विद्यमान है । भागवत् पुराण आदि ग्रंथों में स्पष्ट उल्लेख है कि इन्हीं ऋषभदेव के पुत्र भरत के नाम पर हमारे देश को ' भारत '   नाम प्राप्त हुआ । सृष्टि के आदि में कर्म भूमि प्रारम्भ होने के बाद यही ऋषभदेव जैनधर्म के प्रथम प्रवर्त्तक माने जाते हैं जिन्होंने अपनी पुत्री ब्राह्मी को लिपि विद्या और सुंदरी को गणित विद्या सिखाकर स्त्री शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व क्रांति की थी । इसी परंपरा के अंतिम प्रवर्त्तक तीर्थंकर भगवान् महावीर का जन्म चैत्र शुक्ला त्रयोदशी के दिन विश्व के प्रथम गणतंत्र वैशाली गणराज्य के कुंडग्राम में ईसा की छठी शताब्दी पूर्व हुआ था ।युवा अवस्था में ही संयम पूर्वक मुनि दीक्षा धारण कर कठोर तपस्या के बाद उन्होंने केवलज्ञान( सर्वज

अस्त हो गया जैन संस्कृति का एक जगमगाता सूर्य

अस्त हो गया जैन संस्कृति का एक जगमगाता सूर्य प्रो अनेकान्त कुमार जैन ,नई दिल्ली कर्मयोगी स्वस्ति श्री चारुकीर्ति भट्टारक स्वामी जी की समाधि उनके लोकोत्तर जीवन के लिए तो कल्याणकारी है किंतु हम सभी के लिए जैन संस्कृति का एक महान सूर्य अस्त हो गया है ।  स्वामी जी  के जीवन और कार्यों को देखकर लगता है कि वो सिर्फ जैन संस्कृति के लिए ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण भारतीय संस्कृति और समाज का सर्व विध कल्याण कर रहे थे ।  वे सिर्फ जैनों के नहीं थे वे सभी धर्म ,जाति और प्राणी मात्र के प्रति करुणा रखते थे और विशाल हृदय से सभी का कल्याण करने का पूरा प्रयास करते थे ।  उनके साथ रहने और कार्य करने का मुझे बहुत करीब से अनुभव है । मेरा उनसे अधिक संपर्क तब हुआ जब 2006 में महामस्तकाभिषेक के अवसर पर पहली बार श्रवणबेलगोला में विशाल जैन विद्वत सम्मेलन का आयोजन उन्होंने करवाया था । उसका दायित्व उन्होंने मेरे पिताजी प्रो फूलचंद जैन प्रेमी ,वाराणसी को  सौंपा।उस समय पिताजी अखिल भारतीय दिगंबर जैन विद्वत परिषद के अध्यक्ष थे ।  मेरे लिए यह अविश्वसनीय था कि उन्होंने मुझे इस सम्मेलन का सह संयोजक बनाय