सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

स्त्री सशक्तिकरण के मायने

*स्त्री सशक्तिकरण के असली मायने*
प्रो अनेकांत कुमार जैन,नई दिल्ली 

पल्लू-घूंघट- चुन्नी नहीं ओढ़ने पर आपको टोकने वाले कौन लोग हैं ? इसी तरह अमर्यादित खुले वस्त्र जिनसे आपके अंग प्रत्यंग उभरकर सामने आते हैं - नहीं पहनने के लिए कहने वाले आपके वे अपने ही हैं ,जो आपके हितैषी हैं ,दूसरों का क्या है ? वे तो चाहते ही हैं कि छद्म आधुनिकता के नाम पर आप कम से कम वस्त्रों में ही घूमें ,ताकि उन्हें सबकुछ देखने को मिले । 

हमें अपने बाधक ,पिछड़े और बुरे लगते हैं और पराये आधुनिक ,विकसित और सम्मोहक लगते हैं । हमें बचाने वाले अब खटकने लगे हैं और लूटने वाले भाने लगे हैं । 

आज जब स्त्री स्वतंत्र हुई है तो उसका निर्लज्ज वस्त्र विन्यास,अश्लील फेसबुक रील,उच्छृंखल आचरण और स्वच्छंद ,असंयमित बात व्यवहार देखकर समझ आता है कि पुराना समाज इन्हें क्यों घरों में पर्दे में रखने का पक्षधर था ?

समाज इन दिनों भयंकर रूप से खोखलेपन के साथ खुलेपन का शिकार है । 

आश्चर्य यह है कि इसे आधुनिकता और विकास वाद समझा और कहा जा रहा है । 

स्कूलों ने भी कन्याओं के चुन्नी आदि अंग वस्त्र अपने ड्रेस कोड से हटा लिए हैं ।समाज में ये घरों से तो हट ही गया है ,अब मंदिरों में और साधुओं के समक्ष भी यह अनुपयोगी लगने लगा है ।

अध्यापक अध्यापिकाएं भी स्कूलों में, कक्षाओं में डांस करके वीडियो बना रहे हैं  और सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं ।

वे भी कोई विषय कक्षा में खुद समझाने की बजाय यूट्यूब और गूगल पर देखने की सलाहें दे रहे हैं । उन्हें यह नहीं पता कि इस तरह वे अपनी शिक्षक समाज के ही पैरों पर कुल्हाड़ी पटक रहे हैं । बच्चे वैसे भी सब कुछ वहीं से सीख रहे हैं ,कक्षा की थोड़ी बहुत उपयोगिता बची है आप उसे भी नष्ट कर रहे हैं । भविष्य में सरकारें शिक्षकों  के पद इसी आधार पर समाप्त कर दें तो कोई आश्चर्य नहीं है । 

स्त्री का शिक्षित होना,कार्य करना क्या शालीनता और सभ्यता के विपरीत है ? क्या इसरो में चंद्रयान सफलता में झूमती, एक दूसरे को मिष्ठान्न बांटती उन स्त्रियों को आप कम समझते हैं जो साड़ी ,बिंदी और चूड़ी पहन कर कार्य कर रही हैं ? उनके ये चित्र सभी ने देखे हैं ।

उन्हें आप कहीं सड़कों पर मिल जाएं तो आपको वे एक साधारण गृहिणी के अतिरिक्त कुछ नहीं लगेगीं । लेकिन वे इस देश की सबसे बड़ी वैज्ञानिक हैं ।ये पॉवर है ,इसे स्त्री सशक्तिकरण कहते हैं ।

 स्वतंत्रता का अर्थ नंगापन नहीं है । 

सिगरेट पीती ,फटे जीन्स में ,बॉयफ्रेंड के कमर में हाथ डाल कर टूटी फूटी अंग्रेजी हिंदी बोलती घूमती   मूर्ख स्त्री ,स्त्री का कमजोरीकरण है न कि सशक्तिकरण ।

मूल्य रहित स्वतंत्रता कब स्वच्छंदता में तब्दील हो जाती है हम समझ ही नहीं पाते हैं । 

फेमिनिस्म स्त्री स्वतंत्रता की अभी और कितनी कीमत मांगता है देखते जाइये ।

अभयचीरहरणत्तो
जइ चीरो णत्थि आहुणियजुगे।
परतंतो सगतंतो वा कह णिरावरणे य
भमइ इत्थी ।।

भावार्थ - 
आधुनिक युग में जब चीर ही नहीं बचा है तो चीरहरण का डर भी नहीं है । निरावरण घूमती स्त्री स्वतंत्र है या परतंत्र यह कौन जाने ?

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वर्तमान में बढ़ते मंदिर और मूर्तियों का औचित्य

                                                              वर्तमान में बढ़ते मंदिर और मूर्तियों का औचित्य                                                                        प्रो अनेकांत कुमार जैन ,नई दिल्ली जैन परंपरा में मंदिर और मूर्ति निर्माण का इतिहास बहुत पुराना है | खारवेल के हाथी गुम्फा अभिलेख में कलिंग जिन की मूर्ति वापस लाने का उल्लेख है | वर्तमान में सबसे प्राचीन जैन मूर्ति पटना के लोहनीपुर स्थान से प्राप्त हुई है। यह मूर्ति मौर्यकाल   की है और पटना म्यूजियम में रखी हुई है। इसकी चमकदार पालिस अभी तक भी ज्यों की त्यों बनी है। लाहौर , मथुरा , लखनऊ , प्रयाग आदि के म्यूजियमों में भी अनेक जैन मूर्तियाँ मौजूद हैं। इनमें से कुछ गुप्तकालीन हैं। श्री वासुदेव उपाध्याय ने लिखा है कि मथुरा में २४वें तीर्थंकर वर्धमान महावीर की एक मूर्ति मिली है जो कुमारगुप्त के समय में तैयार की गई थी। वास्तव में मथुरा में जैनमूर्ति कला की दृष्टि से भी बहुत काम हुआ है। श्री रायकृष्णदास ने लिखा है कि मथुरा की शुंगकालीन कला मुख्यत: जैन सम्प्रदाय की है। खण्डगिरि और उदयगिरि में ई. पू. १८८-३० तब क

आचार्य फूलचन्द्र जैन प्रेमी : व्यक्तित्व और कर्तृत्त्व

 आचार्य फूलचन्द्र जैन प्रेमी  : व्यक्तित्व और कर्तृत्त्व   (जन्मदिन के 75 वर्ष पूर्ण करने पर हीरक जयंती वर्ष पर विशेष ) #jainism #jainphilosophy #Jainscholar #Jain writer #jaindarshan #Philosophy #Prakrit language #Premiji #Prof Phoolchand jain ( विशेष निवेदन  : 1.प्रो प्रेमी जी की  इस जीवन यात्रा में  निश्चित ही आपका भी आत्मीय संपर्क इनके साथ रहा होगा ,आप चाहें तो उनके साथ आपके संस्मरण ,रोचक वाकिये,शुभकामनाएं और बधाई आप नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखकर पोस्ट कर सकते हैं | 2. इस लेख को पत्र पत्रिका अखबार वेबसाइट आदि प्रकाशन हेतु स्वतंत्र हैं । प्रकाशन के अनन्तर इसकी सूचना 9711397716 पर अवश्य देवें   - धन्यवाद ) प्राच्य विद्या एवं जैन जगत् के वरिष्ठ मनीषी श्रुत सेवी आदरणीय   प्रो.डॉ. फूलचन्द्र जैन प्रेमी जी श्रुत साधना की एक अनुकरणीय मिसाल हैं , जिनका पूरा जीवन मात्र और मात्र भारतीय प्राचीन विद्याओं , भाषाओँ , धर्मों , दर्शनों और संस्कृतियों को संरक्षित और संवर्धित करने में गुजरा है । काशी में रहते हुए आज वे अपने जीवन के पचहत्तर वर्ष और विवाह के पचास वर्ष पूरे कर र

काशी के स्याद्वाद का स्वतंत्रता संग्राम

काशी के स्याद्वाद का स्वतंत्रता संग्राम प्रो अनेकांत कुमार जैन आचार्य – जैनदर्शन विभाग श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली-16,Ph  ,9711397716 १९४२ में काशी के भदैनी क्षेत्र में गंगा के मनमोहक तट जैन घाट पर स्थित स्याद्वाद महाविद्यालय और उसका छात्रावास आजादी की लड़ाई में अगस्त क्रांति का गढ़ बन चुका था |  जब काशी विद्यापीठ पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया , काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रावास जबरन खाली करवा दिया गया और आन्दोलन नेतृत्त्व विहीन हो गया तब आन्दोलन की बुझती हुई लौ को जलाने का काम इसी स्याद्वाद महाविद्यालय के जैन छात्रावास ने किया था | उन दिनों यहाँ के जैन विद्यार्थियों ने पूरे बनारस के संस्कृत छोटी बड़ी पाठशालाओं ,विद्यालयों और महाविद्यालयों में जा जा कर उन्हें जगाने का कार्य किया ,हड़ताल के लिए उकसाया ,पर्चे बांटे और जुलूस निकाले |यहाँ के एक विद्यार्थी दयाचंद जैन वापस नहीं लौटे , पुलिस उन्हें खोज रही थी अतः खबर उड़ा दी गई कि उन्हें गोली मार दी गई है,बी एच यू में उनके लिए शोक प्रस्ताव भी पास हो गया | उन्हें जीवित अवस्था में ही अमर शहीद ह