सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

विरोध की खूबसूरती को समझें

 विरोध की खूबसूरती को समझें 

✍️प्रो अनेकांत कुमार जैन,नई दिल्ली 


विरोध सिक्के के हेड और टेल की तरह अस्तित्व का दूसरा पहलू है जो प्रत्येक पहलू को स्वयं ही दिखाई नहीं देता और वह उसे अपने अस्तित्व का सहभागी न मानता हुआ अपने अस्तित्व का ही विरोधी समझने की भूल करने लगता है । 

हेड इसलिए है क्यों कि टेल है ,टेल इसलिए है क्यों कि हेड है । 

मगर हमारी संकुचित बुद्धि उसे अपना अस्तित्व विरोधी जानकर और मानकर उसे नष्ट करने का भाव रखती है ,बिना यह विचारे कि इससे स्वयं के नष्ट होने का खतरा भी उतना ही है ।

*विरोध प्रचार की कुंजी है* ' आदि सूक्तियों को सुन सुन कर और सुना सुना कर हम  दो तरह की मानसिकता से ग्रसित हो रहे हैं -

1. यदि स्वयं हमारा विरोध हो रहा हो तो बिना आत्ममूल्यांकन किये खुश रहो कि अच्छा है प्रचार तो हो रहा है । उस प्रचार के लोभ में अपनी कमियों की तरफ़ ध्यान न देना एक बहुत बड़ी भूल है । स्वयं को शुद्ध ,सही और उत्कृष्ट मानने का दम्भ भी हमें आत्म मूल्यांकन से कोसों दूर ले जाता है । यह भी एक प्रकार का गृहीत मिथ्यात्व है जो सम्यक्त्व के नाम पर हमारे दिल और दिमाग पर छाया हुआ है ।

2. इसी सूक्ति के आधार पर दूसरी विचारणा यह आती है कि अगले का विरोध इसलिए मत करो कि कहीं उसका प्रचार न हो जाय । हम विरोध नहीं करेंगे तो उसकी गलत मान्यता का प्रचार नहीं होगा ।

मुझे लगता है कि
ये दोनों ही अवधारणाएं हमेशा ठीक नहीं होती हैं । 
सत्य मार्ग के पथिक को विरोध स्वीकारना भी आना चाहिए और विरोध करना भी आना चाहिए । 

एक विनम्र विरोध और असहमति सत्य के अनुसंधान की अनिवार्य शर्त है । विरोध का अर्थ अपशब्द या गाली देना लिखना ,पुतले फूँकना,व्यक्तिगत आक्षेप,मुर्दाबाद के नारे लगाना  आदि नहीं है ।

 विरोध के इस विकृत स्वरूप ने विरोध के सौंदर्य को ,उसकी उपयोगिता को नष्ट भ्रष्ट कर दिया है । इसके अतिरेक के कारण ही लोग विरोध को खराब समझने लगे हैं । 

ट्रैन की एक पटरी दूसरी पटरी के ऊपर चढ़ कर विरोध करेगी तो वह ट्रैन का भी  विरोध हो जाएगा सिर्फ पटरी का नहीं ,इससे ट्रैन का एक्सीडेंट हो जाएगा ,वह चल ही न सकेगी ।

ट्रैन की एक पटरी दूसरी पटरी के विरोध में उल्टी दिशा में उसके साथ साथ चलती है । तभी ट्रैन चल पाती है । इस तरह के विरोध के बिना सत्य का संचालन भी नहीं हो सकता ।वह चल ही नहीं सकता । चढ़ी हुई पटरी भी विरोधी है ,समानांतर वाली पटरी भी विरोधी है । एक के कारण ट्रैन चल नहीं सकती और एक के बिना ट्रैन चल नहीं सकती ।

इसलिए हमें विरोध के सच्चे स्वरूप और तरीके को अपना कर अवश्य विरोध करना चाहिए । 

हममें से प्रायः लोग यह सोचते हैं कि जब तक कोई बोलने को न कहे तब बोलना भी तो अमर्यादा है । लेकिन यह बात भी कंडीशनल ही है । 

बिना काम की चर्चा में तो मौन ही रहना ही उचित होता है किंतु बात यदि सत्य के हनन की हो तो अवश्य बोलना चाहिए,कोई न पूछे तब भी बोलना चाहिए । मगर विनम्रता से बोलना चाहिए ।

शास्त्र का वचन है -

धर्मनाशे क्रियाध्वंसे स्वसिद्धान्तार्थविप्लवे ।
अपृष्टैरपि वक्तव्यं तत्स्वरूपप्रकाशने ।।

 ( आचार्य शुभचन्द्र,ज्ञानार्णव 9/15)

यदि धर्म का नाश होता हो, आचार का लोप हो रहा हो, या विपरीत कथन आदि से समीचीन सिद्धान्त का अपलाप किया जा रहा हो तो वहाँ पर बिना पूछे भी बोलना चाहिए।

नयज्ञान आदि की विशिष्ट व्याख्या करने वाले तथा आध्यात्मिक विचारक पाण्डे राजमल्ल जी
तो इसे प्रभावना मानकर कथन कर रहे हैं और इसके लिए तंत्र,मंत्र ,बल,और चमत्कार आदि की स्पष्ट अनुमति दे रहे हैं - 

बाह्यः प्रभावनांगोऽस्ति विद्यामंत्रादिभिर्बलैः । तपोदानादिभिर्जैनधर्मोत्कर्षो विधीयताम् ।।

विद्या और मंत्रों के द्वारा, बल के द्वारा, तथा तप और दान के द्वारा जो जैन धर्म का उत्कर्ष किया जाता है, वह प्रभावना अंग कहलाता है । तत्त्वज्ञानियों को यह करना चाहिए ।


 परेषामपकर्षाय मिथ्यात्वोत्कर्षशालिनाम् । चमत्कारकरं किंचित्तद्विधेयं महात्मभिः ।।

 मिथ्यात्व के उत्कर्ष को बढ़ाने वाले मिथ्यादृष्टियों का अपकर्ष करने के लिए जो कुछ चमत्कारिक क्रियाएँ हैं, वे भी महात्माओं को करनी चाहिए ।

(पंचाध्यायी / उत्तरार्ध/818-819)

कोई सोच भी नहीं सकता कि अध्यात्म विद्या के उत्कृष्ट विचारक भी व्यवहार के धरातल पर यह उपदेश दे सकते हैं । लेकिन दे रहे हैं क्यों कि यह भी प्रभावना है । 


सत्य के अनुसंधाता को तो सत्य की सत्ता के लिए विचार करना चाहिए न कि  अपने प्रभुत्व वाली लौकिक सत्ता के लिए ।  

सत्य का अनुसंधाता बहुश्रुत होता है । वह समर्थन से ज्यादा विरोध को सुनता है । मुखरित विरोध को तो वह सुनता ही है ,विद्वानों के मौन विरोध को भी वह भाँप जाता है । क्यों कि वह सत्य का सच्चा अनुसंधाता है ।

किन्तु यदि किसी की व्यक्तिगत जिद या दुराग्रह के कारण ,अंध भक्ति के कारण सत्य के सर्वथा विरुद्ध कोई कार्य हो रहा हो ,आगम की किसी भी अपेक्षा से वह सही न हो तो स्पष्ट विरोध दर्ज होना चाहिए । 

विरोध से
उनका प्रचार होगा तो विरोध का भी प्रचार होगा । और भले ही लोकतंत्र में आप उन्हें रोक न पाएं किन्तु उनका विनम्र विरोध करके अपनी असहमति प्रगट करके आप उस असत्य की सहभागिता से अवश्य बच सकते हैं और भविष्य में उनका इतिहास बनेगा तो साथ में आपका भी बनेगा कि कुछ लोग उस गलत के समर्थन में नहीं थे ।

यदि आप वीतरागी हैं तो भले ही तटस्थता आपका वैशिष्ट्य माना जायेगा किन्तु यदि आप सरागी हैं ,विद्वान् हैं,एक जिम्मेदार पदाधिकारी हैं,प्रतिनिधि हैं तो यह अपराध की कोटि में आ जायेगा कि आप चुप क्यों रहे ? 

दिनकर जी के शब्दों में ..


*समर शेष है, नहीं पाप का भागी केवल व्याघ्र*,
*जो तटस्थ हैं, समय लिखेगा उनका भी अपराध*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वर्तमान में बढ़ते मंदिर और मूर्तियों का औचित्य

                                                              वर्तमान में बढ़ते मंदिर और मूर्तियों का औचित्य                                                                        प्रो अनेकांत कुमार जैन ,नई दिल्ली जैन परंपरा में मंदिर और मूर्ति निर्माण का इतिहास बहुत पुराना है | खारवेल के हाथी गुम्फा अभिलेख में कलिंग जिन की मूर्ति वापस लाने का उल्लेख है | वर्तमान में सबसे प्राचीन जैन मूर्ति पटना के लोहनीपुर स्थान से प्राप्त हुई है। यह मूर्ति मौर्यकाल   की है और पटना म्यूजियम में रखी हुई है। इसकी चमकदार पालिस अभी तक भी ज्यों की त्यों बनी है। लाहौर , मथुरा , लखनऊ , प्रयाग आदि के म्यूजियमों में भी अनेक जैन मूर्तियाँ मौजूद हैं। इनमें से कुछ गुप्तकालीन हैं। श्री वासुदेव उपाध्याय ने लिखा है कि मथुरा में २४वें तीर्थंकर वर्धमान महावीर की एक मूर्ति मिली है जो कुमारगुप्त के समय में तैयार की गई थी। वास्तव में मथुरा में जैनमूर्ति कला की दृष्टि से भी बहुत काम हुआ है। श्री रायकृष्णदास ने लिखा है कि मथुरा की शुंगकालीन कला मुख्यत: जैन सम्प्रदाय की है। खण्डगिरि और उदयगिरि में ई. पू. १८८-३० तब क

आचार्य फूलचन्द्र जैन प्रेमी : व्यक्तित्व और कर्तृत्त्व

 आचार्य फूलचन्द्र जैन प्रेमी  : व्यक्तित्व और कर्तृत्त्व   (जन्मदिन के 75 वर्ष पूर्ण करने पर हीरक जयंती वर्ष पर विशेष ) #jainism #jainphilosophy #Jainscholar #Jain writer #jaindarshan #Philosophy #Prakrit language #Premiji #Prof Phoolchand jain ( विशेष निवेदन  : 1.प्रो प्रेमी जी की  इस जीवन यात्रा में  निश्चित ही आपका भी आत्मीय संपर्क इनके साथ रहा होगा ,आप चाहें तो उनके साथ आपके संस्मरण ,रोचक वाकिये,शुभकामनाएं और बधाई आप नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखकर पोस्ट कर सकते हैं | 2. इस लेख को पत्र पत्रिका अखबार वेबसाइट आदि प्रकाशन हेतु स्वतंत्र हैं । प्रकाशन के अनन्तर इसकी सूचना 9711397716 पर अवश्य देवें   - धन्यवाद ) प्राच्य विद्या एवं जैन जगत् के वरिष्ठ मनीषी श्रुत सेवी आदरणीय   प्रो.डॉ. फूलचन्द्र जैन प्रेमी जी श्रुत साधना की एक अनुकरणीय मिसाल हैं , जिनका पूरा जीवन मात्र और मात्र भारतीय प्राचीन विद्याओं , भाषाओँ , धर्मों , दर्शनों और संस्कृतियों को संरक्षित और संवर्धित करने में गुजरा है । काशी में रहते हुए आज वे अपने जीवन के पचहत्तर वर्ष और विवाह के पचास वर्ष पूरे कर र

काशी के स्याद्वाद का स्वतंत्रता संग्राम

काशी के स्याद्वाद का स्वतंत्रता संग्राम प्रो अनेकांत कुमार जैन आचार्य – जैनदर्शन विभाग श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली-16,Ph  ,9711397716 १९४२ में काशी के भदैनी क्षेत्र में गंगा के मनमोहक तट जैन घाट पर स्थित स्याद्वाद महाविद्यालय और उसका छात्रावास आजादी की लड़ाई में अगस्त क्रांति का गढ़ बन चुका था |  जब काशी विद्यापीठ पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया , काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रावास जबरन खाली करवा दिया गया और आन्दोलन नेतृत्त्व विहीन हो गया तब आन्दोलन की बुझती हुई लौ को जलाने का काम इसी स्याद्वाद महाविद्यालय के जैन छात्रावास ने किया था | उन दिनों यहाँ के जैन विद्यार्थियों ने पूरे बनारस के संस्कृत छोटी बड़ी पाठशालाओं ,विद्यालयों और महाविद्यालयों में जा जा कर उन्हें जगाने का कार्य किया ,हड़ताल के लिए उकसाया ,पर्चे बांटे और जुलूस निकाले |यहाँ के एक विद्यार्थी दयाचंद जैन वापस नहीं लौटे , पुलिस उन्हें खोज रही थी अतः खबर उड़ा दी गई कि उन्हें गोली मार दी गई है,बी एच यू में उनके लिए शोक प्रस्ताव भी पास हो गया | उन्हें जीवित अवस्था में ही अमर शहीद ह