" पति का विलोम पत्नी नहीं होता है "
दिक्कत यह है कि हमें विलोम शब्द ठीक से नहीं पढ़ाये गए ।
पति का विलोम पत्नी नहीं होता है ।पति का विलोम अपति होगा । इसी तरह पत्नी का विलोम अपत्नी होगा न कि पति ।
पति शब्द का अर्थ स्वामी होता है सिर्फ मर्द नहीं । जैसे गृह पति , नरपति ,कुलपति आदि । किन्तु पत्नी का अर्थ स्वामिनी नहीं होता है । अतः यदि कोई स्त्री भी घर की स्वामी हो तो उसे गृहपति , विश्वविद्यालय की मुखिया हो तो कुलपति ही कहा जायेगा ।
इसी तरह राजा रानी में भी है । यह विलोम शब्द नहीं है । राजा का विलोम अराजा होगा न कि रानी । यदि राजा अर्थात पुरुष के स्थान पर कोई रानी अर्थात स्त्री राज गद्दी संभालती है तब यह कहा जाता है कि अब रानी ही राजा है । उसे राज्य की रानी नहीं कहा जाता ,रानी तो वह राजा की ही होती है ।इस पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है ।
- प्रो अनेकान्त कुमार जैन,नई दिल्ली
29/07/22
टिप्पणियाँ