*जैन तीर्थ एक्शन फोर्स का गठन हो*
वर्तमान समय में अनेक प्राचीन जैन तीर्थों पर जिस तरह के संकट मंडरा रहे हैं उसको देखते हुए जैन समाज को राष्ट्रीय स्तर पर एक सक्रिय संगठन जैन तीर्थ एक्शन फोर्स का गठन तत्काल करना चाहिये । जिसमें जैन समाज के उच्च स्तर के पदों पर सेवाएं देने वाले कार्यरत या सेवानिवृत्त न्यायाधीश , वकील ,आईएएस ,पी सी एस , विभिन्न राजनैतिक संगठनों में उच्च स्तर पर सेवाएं देने वाले जैन पदाधिकारी,बहुत ही ज्यादा प्रभावशाली उद्योगपति , मीडिया हाउस,विद्वान आदि अनेक लोग सक्रिय सदस्य हों तथा अत्यंत प्रभावशाली दूरदर्शी साधुओं की सलाह -प्रेरणा हो ।
यह फोर्स तीर्थ निर्माण के लिए नहीं बल्कि प्रशासनिक,कानूनी और राजनैतिक संरक्षण की दृष्टि से हो ।
इसमें समाज के अधिक से अधिक सक्रिय और समझदार युवा भी सम्मिलित हों ।
यह एक ऐसा संगठन हो जिससे राजनीतिक दल,अन्य समाज तथा अनूप मंडल टाइप विरोधी भयाक्रांत रहें ।
ये टीम उच्च स्तर पर गोपनीय रूप से पहले बातचीत से समस्याओं को मैनेज करे और अंत में यदि सीधी उंगली से घी न निकले तो उंगली टेढ़ी करने की भी क्षमता रखे ।
साम-दाम-दंड-भेद की नीति से गोपनीय रूप से कार्य करे ।
*अब वक्त की यह जरूरत है ।*
ध्यान रहे -
*अगर अब भी न संभले तो मिट जाएंगे खुद ही ।*
*दास्तां तक भी न होगी कभी दस्तानों में ।।*
डॉ अनेकान्त कुमार जैन,नई दिल्ली
drakjain2016@gmail.com
टिप्पणियाँ