मैं मतदान करता हूं , मतिदान नहीं
- डॉ. अनेकांत जैन
मैं हमेशा उस प्रत्याशी को वोट देता हूं जो साफ छवि का हो , राष्ट्र भक्त हो ,अपेक्षाकृत ज्यादा ईमानदार हो, जिसका इरादा नेक हों। भले ही वह किसी भी जाति ,धर्म,पंथ,संप्रदाय,भाषा या क्षेत्र का हो ।
कभी कभी ऐसे प्रत्याशी हार भी जाते हैं , लेकिन मैं तब भी उन्हें ही वोट देता हूं । मुझे यह संतोष रहता है कि मैंने गलत का साथ नहीं दिया । और उस प्रत्याशी को भी इस बात की प्रसन्नता रहती है कि कुछ लोग तो हैं जो अच्छाई पसंद करते हैं ।
जमाना भले ही उसके खिलाफ हो ।
वोट उसे ही जिसकी नीयत साफ हो ।।
सुधरे मतदाता , नेता मतदाता से ,राष्ट्र स्वयं सुधरेगा ।
टिप्पणियाँ