हम सभी चाहते हैं कि
एक ऐसा व्यक्ति भारत का प्रधान मंत्री होना चाहिए जो जन आंदोलनों से उभरा हो ,जिसने जनता का दर्द महसूस किया हो । जिसमें विदेशी कूटनीति की गहरी समझ हो । जो सिर्फ अच्छा प्रशासक ही न हो बल्कि एक सच्चा समाज सेवक भी हो । समाज में,राष्ट्र में किसी नए परिवर्तन का पुरोधा हो । जो राष्ट्र को मजबूती प्रदान करने की क्षमता रखता हो । जो धार्मिक हो , आध्यात्मिक हो किन्तु सांप्रदायिक न हो । जो जाति,भाषा,धर्म के नाम पर देश को बंटने से रोके । जो सभी को समान दृष्टि से देखता हो । स्वयं चारित्र निष्ठ हो ।आत्मानुशासित हो , निरहंकार हो , सादगी और विनम्रता की मिसाल हो । दिल का अमीर हो ,न्यायप्रिय हो । ईमानदार हो और नीयत साफ हो ।
यह सब तभी संभव है जब मतदाता ईमानदार , समझदार , विवेकशील और देश भक्त हो ।
मतदाता अर्थात् राष्ट्र निर्माता ।
जमाना भले ही उसके खिलाफ हो ,
वोट उसे जिसकी नीयत साफ हो ।
टिप्पणियाँ