विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्य जैन विद्या एवं प्राकृत से संबंधित शोध पत्रिकाएं
प्रो अनेकांत कुमार जैन , नई दिल्ली
वर्तमान में जैन विद्या एवं प्राकृत भाषा से संबंधित बहुत कम शोध पत्रिकाएं प्रकाशित होती हैं । शोधकार्य करने वालों को पी एच डी के लिए तथा कॉलेज या विश्वविद्यालय में पदोन्नति प्राप्त करने वालों को अपना शोध पत्र उन्हीं पत्रिकाओं में प्रकाशित करना चाहिए जो यू जी सी की सूची में सम्मिलित हों । अन्यथा वे मान्य नहीं होते हैं । यू जी सी की वेबसाइट पर प्राकृत या जैन विद्या का अलग से सेक्शन नहीं है । अतः ये पत्रिकाएं अलग अलग दर्ज हैं जिन्हें खोजने में शोधार्थियों को बहुत समस्या होती है । इस समस्या के निदान के लिए मैंने यूजीसी की वेबसाइट पर कुछ समय पहले बहुत खोजकर निम्नलिखित जैन दर्शन एवं प्राकृत की शोध पत्रिकाओं के नाम निकाले हैं वे निम्नलिखित है -
Section- Philosophy
1. Anekant - SL. No. 436 , Journal No. 41337
2. Tulsi pragya 470/ 42139
3. Arhat Vachan 437 / 41376
4. Jain sprit 450 / 41733
5. Jin Manjari 452. / 41741
6. Vaishali Institute research bulletin 471/ 42140
Section – Sanskrit
7.Jain Journal 5 /41045
8.International Journal for Jain studies 7 / 41049
9. Gyan Deshna 8 /42322
Other sections
10.Pali Prakrit Anusheelan 1/ 40860
11. Prakrit Teerth 2/ 40982
12.Prakrit Vidya 4 / 40979
हमने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को एक वृहद सूची बना कर प्रेषित की थी जिसमें अन्य पत्रिकाओं के नाम भी सम्मिलित थे । वे नाम भी पहले सूची में आ गए थे किन्तु नए नियमों के लागू होने के बाद उपरोक्त 12 शोध जनरल ही सूची में दिख रहे हैं । कुछ और भी हो सकते हैं । जिन्हें अन्य sections में खोजना चाहिए । इसके अलावा भी अन्य अनेक शोधपत्रिकाएं ऐसी भी सूची में हैं जो सभी विषयों के शोध पत्र प्रकाशित करती हैं |
UGC द्वारा दिनांक १४/०१/२०१९ को जारी एक जनसूचना के अनुसार उपरोक्त पत्रिकाएं भी स्वयं को नए नियमों के तहत अद्यतन अवश्य कर लें क्यों कि इनका भी पुनः मूल्याङ्कन होगा और निर्धारित मानक के अनुरूप न होने पर ये भी भविष्य में सूची से हट सकती हैं ।
प्रमुख नियमों में यह कुछ नियम यह है कि शोध पत्रिका में प्रकाशित होने वाले शोध पत्र विशेषज्ञों द्वारा मूल्यांकित करने के बाद ही प्रकाशित किये जाएँ ,जिसके लिए शोध पत्रिका की एक मूल्याङ्कन परिषद् बननी चाहिए जिनके सदस्यों के नाम का प्रकाशन प्रत्येक अंक में उनके ईमेल तथा फ़ोन नंबर सहित हो | शोध पत्रिका की एक वेबसाइट हो जिसमें भी ये सभी सूचनाएँ अन्य नियमों के साथ अद्यतन होती रहें |
शोध पत्रिका की जाँच समय समय पर होती रहेगी कि उसका स्तर गिर तो नहीं रहा ? UGC की वेबसइट पर शोध पत्रिका को स्केल पॉइंट देकर सम्मिलित किया जायेगा |नियम न पालन करने की दशा में शोध पत्रिका को कभी भी सूची से हटाया भी जा सकता है |
संस्थाओं अथवा प्रकाशकों के द्वारा जो भी शोध पत्रिकाएं प्रकाशित होती हैं उन्हें यदि सूची में सम्मिलित होना है तो उन्हें U.G.C. website पर उल्लिखित नियमों के अनुसार शोध पत्रिकाएं प्रकाशित करना चाहिए तथा UGC द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के माध्यम से ही सूची में सम्मिलित होने हेतु आवेदन करना चाहिए ।
टिप्पणियाँ