(कैरियर कॉउंसलिंग) *दिल्ली में सिर्फ DU नहीं है* प्रो अनेकांत कुमार जैन,नई दिल्ली दिल्ली में इस बार स्नातक और परास्नातक में प्रवेश में हज़ारों छात्र और छात्राएं इसलिए असफल रहे हैं क्यों कि CUET में फॉर्म भरते समय विश्वविद्यालय और कॉलेज की प्रेफरेंस लिस्ट में उन्होंने बहुत कम विकल्प रखे थे और अज्ञानता के कारण कुछ बहुत ज्यादा प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों के नाम ही रखे थे । उनकी कट ऑफ इतनी ज्यादा चली गई कि कई होनहार विद्यार्थियों को उनमें से किसी भी विश्वविद्यालय में प्रवेश ही नहीं मिला ,अतः अब वे वहां पत्राचार माध्यम में प्रवेश की कोशिश कर रहे हैं । ऐसे विद्यार्थी सिर्फ सामाजिक क्रेज और ब्रांडिंग के चक्कर में अपना कैरियर दांव पर लगा देते हैं । कई लोगों को पता ही नहीं है कि दिल्ली में DU और JNU के अलावा भी अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं जहां शिक्षा की एक खूबसूरत दुनिया है, वहाँ न सिर्फ एक अच्छा कैंपस है बल्कि सुविधाएं भी ज्यादा हैं । फीस भी सबसे कम है और अच्छी संख्या में छात्र वृत्तियां भी हैं । भारत सरकार विशेष योजनाएं चला कर इन्हें बहुत उ...