सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मोदी जी हारे नहीं है, मोदी हारा नहीं करते

मोदी जी हारे नहीं है, मोदी हारा नहीं करते

डॉ अनेकांत कुमार जैन ,नई दिल्ली
drakjain2016@gmail.com

दिल्ली के चुनाव में केजरीवाल जी ने नहीं भाजपा ने मोदी को हराया है अन्यथा मोदी कभी हारा नहीं करते । एक छोटे से राज्य के चुनाव में बिना वजह केजरीवाल जी के सामने मात्र मोदी जी को प्रस्तुत करना यह भाजपा की सबसे बड़ी भूल थी । 

भाजपा को यह बात समझनी पड़ेगी  कि वे मुख्यमंत्री के रूप में पिछले पांच सालों में दिल्ली भाजपा से एक भी चेहरा सामने नहीं ला पाए । मोदी जी अकेले क्या क्या करेंगे ? आगे भी सफर बहुत तय करना है ।
शाहीन बाग दिल्ली के चुनाव का मुद्दा नहीं था वह राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा है उसे जबरदस्ती दिल्ली के चुनाव का मुद्दा बनाना बहुत बड़ी भूल थी ।

 राज्यों के चुनाव मूलभूत समस्याओं को लेकर लड़े जाते हैं भारतीय जनता पार्टी ने उसमें से एक भी समस्या को सलीके से सामने नहीं रखा। टीवी चैनलों पर भाजपा के प्रवक्ता जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे थे पूरी दिल्ली को उनकी भाषा उनके आक्रामक तरीके से  लोगों को सारी बात समझ में आ रही थी ।
 भाजपा ने अपनी पूरी शक्ति बिना वजह लगाई । भाजपा ने बिना वजह इस चुनाव को हिंदू और मुसलमान का चुनाव बनाने की कोशिश की । भारत पाकिस्तान की लड़ाई बनाने की कोशिश की । इस तरह एक के बाद एक भूल भाजपा करती रही और केजरीवाल जी बड़ी विनम्रता के साथ और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ते रहे। भाजपा ने दिल्ली में फिर वही भूल की जो 2015 में की थी। भाजपा के इस रवैया से ऐसा लगता है कि 2015 में जो चुनाव में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा था , उससे उसने कुछ भी सबक नहीं सीखा, कहीं ना कहीं राष्ट्र की इतनी बड़ी पार्टी आत्ममुग्धता और अति आत्मविश्वास की शिकार दिखी ।
आज यह कहना गलत नहीं होगा कि कांग्रेस भले ही डूब गई हो लेकिन भाजपा ही कांग्रेस के रूप में एक नए अवतार में सामने आई है । भाजपा अपने मूल स्वरूप को खो रही है। भाजपा का सबसे बड़ा उज्ज्वल पक्ष विनम्रता और भाषा की गरिमा रहा है । लेकिन दिल्ली के चुनाव में जिस तरह की भाषा का प्रयोग हुआ उससे भाजपा ने स्वयं अपनी छवि धूमिल की है । नि:संदेह राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी मजबूत सरकार दे पाई है जिसने आत्मविश्वास पूर्वक भारत की  कश्मीर जैसी बड़ी समस्या का समाधान किया, अयोध्या की समस्या का समाधान किया, तथा नागरिकता संशोधन जैसे कठिन बिल को पास किया । यह भाजपा की बहुत बड़ी उपलब्धि है और भारत राष्ट्र को उसका बहुत बड़ा योगदान माना जाएगा । तीन तलाक के विषय में भी भाजपा ने जिस खूबसूरती से आत्मविश्वास के साथ मुस्लिम महिलाओं के साथ न्याय किया है । उसके योगदान को भी भूला नहीं जा सकता ।

 लेकिन यह बात भाजपा को आगे के चुनाव में भी समझनी होगी कि अकेले मोदी जी की छवि के बल पर यदि वह आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे तो जरूरी नहीं है कि वह सफल हो ही जाएं । उन्हें नए नए लोगों को अवसर देने होंगे। भाजपा को खुद गढ़े छिटपुट मुद्दों से खुद को आजाद करना पड़ेगा। स्थानीय मुद्दों पर विशेष ध्यान देना होगा लोगों की मूलभूत समस्याओं को समझना होगा |

देश जान ले
दिल्ली आज भी शाहीन बाग के खिलाफ है । केजरीवाल जी का जीतना शाहीन बाग का समर्थन नहीं है ।
केजरीवाल जी के जीतने से हिंदुत्व कमजोर नहीं हुआ है । बल्कि सही हिंदुत्व मजबूत हुआ है । 
कांग्रेस और भाजपा दोनों ही टैक्स को सरकार की कमाई समझते हैं । इसलिए बोझ बढ़ाते  जाते हैं । केजरीवाल ने इस बोझ को सूझ बूझ के साथ कम किया तो आपको तो मिर्ची लगी लेकिन जनता को भा गई । 

एक पढ़े लिखे समाज को आप कट्टरता सिखा रहे हैं  , उसने उन्हें सुविधा और विकास दिया और सिखाया । आज दिल्ली के सरकारी  स्कूल और अस्पताल अलग ही दिखाई देते हैं । 
लोगों को बिजली पानी की बेहतर सेवा पहली बार मिली तो वे सशंकित हो गए कि यदि कोई और जीता तो ऐसा न हो ये सुविधाएं बिगड़ जाएं । 
माफ़ कीजिएगा जर्जर स्कूल और बिना शिक्षक के पढ़ाई , बिना दवा और दुआ के अस्पताल , गुल बिजली और सूखे नल और भारी बिल 
के साथ हिंदुत्व और राष्ट्र वाद किसी के भी गले नहीं उतर सकता है ।कोई बुखार में तप रहा हो ,भूखा भी हो तो उसे दवा और रोटी देनें के बजाय आप उसे राष्ट्र के नाम पर मर मिटने को कहेंगे तो यह उसके और राष्ट्र दोनों के साथ अन्याय होगा । उसे अपने राम पर श्रद्धा और अटूट विश्वास है लेकिन आपसे अपेक्षा रखता है कि आप काम के साथ राम का नाम लें । 


दिल्ली में महिलाओं का मुफ्त में बस यात्रा करना यदि मुफ्त खोरी है तो जनता के टैक्स के करोड़ों अरबों रुपए अपनी सुख सुविधाओं और अय्याशी पर खर्च करने वाली हरामखोरी से कहीं ज्यादा अच्छी है ।

इन सभी चर्चाओं के बीच यह भी सच है कि मोदी जी हारे नहीं हैं । क्यों कि मोदी हारा नहीं करते । 
मोदी जी एक ऐसे राष्ट्र पुत्र हैं जो भारत माता का मस्तक पूरे विश्व में ऊंचा कर रहे हैं । आज और अभी लोकसभा का चुनाव हो तो यही दिल्ली  सातों सीटें भाजपा को दे देगी । 
इसलिए दिल्ली की जनता को मुफ्तखोर कहकर गाली न दें बल्कि उससे कुछ सीखें ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वर्तमान में बढ़ते मंदिर और मूर्तियों का औचित्य

                                                              वर्तमान में बढ़ते मंदिर और मूर्तियों का औचित्य                                                                        प्रो अनेकांत कुमार जैन ,नई दिल्ली जैन परंपरा में मंदिर और मूर्ति निर्माण का इतिहास बहुत पुराना है | खारवेल के हाथी गुम्फा अभिलेख में कलिंग जिन की मूर्ति वापस लाने का उल्लेख है | वर्तमान में सबसे प्राचीन जैन मूर्ति पटना के लोहनीपुर स्थान से प्राप्त हुई है। यह मूर्ति मौर्यकाल   की है और पटना म्यूजियम में रखी हुई है। इसकी चमकदार पालिस अभी तक भी ज्यों की त्यों बनी है। लाहौर , मथुरा , लखनऊ , प्रयाग आदि के म्यूजियमों में भी अनेक जैन मूर्तियाँ मौजूद हैं। इनमें से कुछ गुप्तकालीन हैं। श्री वासुदेव उपाध्याय ने लिखा है कि मथुरा में २४वें तीर्थंकर वर्धमान महावीर की एक मूर्ति मिली है जो कुमारगुप्त के समय में तैयार की गई थी। वास्तव में मथुरा में जैनमूर्ति कला की दृष्टि से भी बहुत काम हुआ है। श्री रायकृष्णदास ने लिखा है कि मथुरा की शुंगकालीन कला मुख्यत: जैन सम्प्रदाय की है। खण्डगिरि और उदयगिरि में ई. पू. १८८-३० तब क

आचार्य फूलचन्द्र जैन प्रेमी : व्यक्तित्व और कर्तृत्त्व

 आचार्य फूलचन्द्र जैन प्रेमी  : व्यक्तित्व और कर्तृत्त्व   (जन्मदिन के 75 वर्ष पूर्ण करने पर हीरक जयंती वर्ष पर विशेष ) #jainism #jainphilosophy #Jainscholar #Jain writer #jaindarshan #Philosophy #Prakrit language #Premiji #Prof Phoolchand jain ( विशेष निवेदन  : 1.प्रो प्रेमी जी की  इस जीवन यात्रा में  निश्चित ही आपका भी आत्मीय संपर्क इनके साथ रहा होगा ,आप चाहें तो उनके साथ आपके संस्मरण ,रोचक वाकिये,शुभकामनाएं और बधाई आप नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखकर पोस्ट कर सकते हैं | 2. इस लेख को पत्र पत्रिका अखबार वेबसाइट आदि प्रकाशन हेतु स्वतंत्र हैं । प्रकाशन के अनन्तर इसकी सूचना 9711397716 पर अवश्य देवें   - धन्यवाद ) प्राच्य विद्या एवं जैन जगत् के वरिष्ठ मनीषी श्रुत सेवी आदरणीय   प्रो.डॉ. फूलचन्द्र जैन प्रेमी जी श्रुत साधना की एक अनुकरणीय मिसाल हैं , जिनका पूरा जीवन मात्र और मात्र भारतीय प्राचीन विद्याओं , भाषाओँ , धर्मों , दर्शनों और संस्कृतियों को संरक्षित और संवर्धित करने में गुजरा है । काशी में रहते हुए आज वे अपने जीवन के पचहत्तर वर्ष और विवाह के पचास वर्ष पूरे कर र

काशी के स्याद्वाद का स्वतंत्रता संग्राम

काशी के स्याद्वाद का स्वतंत्रता संग्राम प्रो अनेकांत कुमार जैन आचार्य – जैनदर्शन विभाग श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली-16,Ph  ,9711397716 १९४२ में काशी के भदैनी क्षेत्र में गंगा के मनमोहक तट जैन घाट पर स्थित स्याद्वाद महाविद्यालय और उसका छात्रावास आजादी की लड़ाई में अगस्त क्रांति का गढ़ बन चुका था |  जब काशी विद्यापीठ पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया , काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रावास जबरन खाली करवा दिया गया और आन्दोलन नेतृत्त्व विहीन हो गया तब आन्दोलन की बुझती हुई लौ को जलाने का काम इसी स्याद्वाद महाविद्यालय के जैन छात्रावास ने किया था | उन दिनों यहाँ के जैन विद्यार्थियों ने पूरे बनारस के संस्कृत छोटी बड़ी पाठशालाओं ,विद्यालयों और महाविद्यालयों में जा जा कर उन्हें जगाने का कार्य किया ,हड़ताल के लिए उकसाया ,पर्चे बांटे और जुलूस निकाले |यहाँ के एक विद्यार्थी दयाचंद जैन वापस नहीं लौटे , पुलिस उन्हें खोज रही थी अतः खबर उड़ा दी गई कि उन्हें गोली मार दी गई है,बी एच यू में उनके लिए शोक प्रस्ताव भी पास हो गया | उन्हें जीवित अवस्था में ही अमर शहीद ह