फील गुड की फीलिंग
-कुमार अनेकान्त
व्हाट्सएप्प पर आठ दस मैसेज इधर से उधर कर दो तो आज समाज सेवा और जीव दया,करुणा का कोटा पूरा होगया जैसी फीलिंग होती है और दिन अच्छे से गुजरता है ।
मोदी जी के गुणगान में कुछ कांग्रेसियों को लपेट दो तो लगता है आज की राष्ट्रभक्ति का कोटा पूरा हुआ ।
कुछ माता पिता की सेवा से संबंधित शायरी या कोटेशन , कुछ धार्मिक फ़ोटो और प्रवचन fwd कर दो तो लगता है जैसे मंदिर हो आये हों
कुछ ज्ञान बघार दो और कुछ ज्ञान पढ़ लो तो लगता है आज की पढ़ाई का कोटा भी पूरा हुआ ।
कुछ प्राकृतिक चिकित्सा और आयुर्वेद के नुस्खे बिना जांच पड़ताल के आगे भेज दो तो परोपकार जैसे पुण्य का अनुभव होने लगता है ।
कुछ बुराइयों की जमकर बुराई लिख दो तो क्रांतिकारी होने की हसरत भी पूरी हो जाती है ।
हे व्हाट्सएप्प देव तुमने बिना कुछ किए सब कुछ करने जैसी अनुभूतियों से हमारे जीवन को भर दिया है
तुम्हें शत शत नमन 🙏
टिप्पणियाँ