सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जैन जनसंख्या बढ़ाने के कुछ उपाय

*जैनों की जनसंख्या बढ़ाने के कुछ उपाय*

प्रो अनेकांत कुमार जैन ,नई दिल्ली 
drakjain2016@gmail.com

लगभग 2015 में मैंने काफी अनुसंधान और चिंतन पूर्वक एक शोध निबंध ' कैसे बढ़ेगी जैनों की घटती जनसंख्या' इस विषय पर  लिखा था जिसे कई पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित भी किया था आज भी यह निबंध मेरे ब्लॉग www.anekantkumarjain.blogspot.in पर पढ़ा जा सकता है और इससे संबंधित व्यख्यान को मेरे चैनल https://youtu.be/YAljR9_qpBo पर विस्तार से सुना जा सकता है ।  इसी बीच कई लोगों के फोन भी मेरे पास इस विषय पर चिंतन करने हेतु आए तथा वर्तमान में कई संस्थाएं और व्यक्ति इस विषय पर गंभीरता से चिंतन कर रहे हैं और कुछ ना कुछ गतिविधियां भी संचालित की है अतः इसी परिपेक्ष्य में मैं बिंदुवार रूप से कुछ उपाय आप सभी के समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूं मेरा विचार है कि यदि इन बिंदुओं के आधार पर कोई ठोस कार्य योजना दीर्घ काल की अवधि तक संचालित की जाए तो निश्चित ही लगभग 25 वर्षों बाद जैनों की जनसंख्या एक अच्छा खासा उछाल आ सकता है । जनसंख्या बढ़ाने जैसा कार्य अल्प अवधि में संभव नहीं है -

1. सभी जैन अपने नाम के साथ जैन अवश्य लिखें  । गोत्र लिखते हैं तो उसके साथ भी जैन अतिरिक्त रूप से जोड़ दें ।

2. जब भी जनसंख्या गणना हो तो जाति और धर्म के कॉलम में मात्र ' जैन ' लिखें और भाषा के कॉलम में प्राकृत लिखें ।

3. जिस परिवार में अधिक संतान हों उन्हें सार्वजनिक रूप से सम्मानित करें । उनकी आर्थिक स्थिति के अनुसार उनकी आर्थिक मदद करें । उन्हें रोजगार दें । संयुक्त परिवार को प्रोत्साहित करें ।

4.सभी जैन अपने बच्चों के विवाह में खुद देर न करें । 18-21 वर्ष होते ही विवाह कर दें । विवाह संस्था को बहुत सहज चलने दें । पढ़ाई विवाह के बाद भी चलने दें और जॉब ऐच्छिक रहने दें ..बंधन न रखें । दुर्भाग्य से विधवा या विधुर होने पर पुनर्विवाह की स्वतंत्रता और पर्याप्त अवसर रखें ।

5.समाज में ऐसे कार्यक्रम अधिक संख्या में चलाएं जिसमें नए जैन  युवक युवतियों के आपस में परिचय बढ़ें और वे अन्य धर्म समाज में प्रेम विवाह करने की अपेक्षा अपनी समाज में बॉय फ्रेंड/ गर्ल फ्रेंड तथा जीवन साथी  प्राप्त कर सकें । 

6.उनमें जैनत्व के संस्कार इतनी दृढ़ता से रखें और उन्हें जैन समाज में इतना अपनत्व दें कि वे अपनी समाज से जुड़ें और उन्हें अन्य समाज की संस्कृति,खानपान रास ही न आये ।

7. छोटे छोटे नगर,गांव और कस्बों में हज़ारों अनाथालय खोलें और सभी जाति और धर्म के बच्चों को उसमें बचपन से रखें ,उनकी शिक्षा दीक्षा सभी जैन धर्म दर्शन के अनुकूल दृढ़ता पूर्वक दें । उन्हें जैन धर्म का कट्टर भक्त बना दें । उनकी उनके परिवार की आर्थिक और सामाजिक मदद करें । 

8. कोई अन्य संप्रदायों की उपेक्षित समाज हो तो मात्र मद्य मांस और मदिरा - इन तीन मकारों का त्याग करवा कर तथा देव दर्शन का संकल्प करवाकर उन्हें श्रावक दीक्षा दें और उन्हें गोत्र दान करें ।

9. अल्पसंख्यक मान्यता वाले उच्च स्तरीय स्कूल जो समाज द्वारा संचालित हैं उनमें जो नाम के साथ जैन लिखे उनकी फीस माफ कर दें तथा प्रोत्साहित करें कि वे जैन आचार का पालन करें । 

10. निःसंतान जैन दंपति संतानों को कानूनी रूप से गोद अवश्य लें । जिनके एक संतान हैं और वे यदि आर्थिक रूप से सम्पन्न हैं तो वे भी संतानों को गोद लें । इससे अनाथ बच्चों को सहारा मिलेगा और उन्हें जैन संस्कार मिलने से उसका भी कल्याण होगा । 

11. अपनों को भटकने से रोकें और दूसरों को अपना बनाएं  - इस मिशन पर कम से कम 25 वर्ष की योजना,बड़ा बजट और टीम बनाकर कार्य करें । 

इन उपायों के विपरीत अति आदर्शवादी होने से पहले 
बस इतना ध्यान रखिएगा - 

*अगर अब भी न संभले तो मिट जायेंगे खुद ही ।*
*दास्तां तक भी न होगी फिर दस्तानों में ।।*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

युवा पीढ़ी को धर्म से कैसे जोड़ा जाय ?

  युवा पीढ़ी को धर्म से कैसे जोड़ा जाय ?                                      प्रो अनेकांत कुमार जैन , नई दिल्ली    युवावस्था जीवन की स्वर्णिम अवस्था है , बाल सुलभ चपलता और वृद्धत्व की अक्षमता - इन दो तटों के बीच में युवावस्था वह प्रवाह है , जो कभी तूफ़ान की भांति और कभी सहजता   से बहता रहता है । इस अवस्था में चिन्तन के स्रोत खुल जाते हैं , विवेक जागृत हो जाता है और कर्मशक्ति निखार पा लेती है। जिस देश की तरुण पीढ़ी जितनी सक्षम होती है , वह देश उतना ही सक्षम बन जाता है। जो व्यक्ति या समाज जितना अधिक सक्षम होता है। उस पर उतनी ही अधिक जिम्मेदारियाँ आती हैं। जिम्मेदारियों का निर्वाह वही करता है जो दायित्वनिष्ठ होता है। समाज के भविष्य का समग्र दायित्व युवापीढ़ी पर आने वाला है इसलिए दायित्व - ...

कुंडलपुर के तीर्थंकर आदिनाथ या बड़े बाबा : एक पुनर्विचार

*कुंडलपुर के तीर्थंकर आदिनाथ या बड़े बाबा : एक पुनर्विचार* प्रो अनेकान्त कुमार जैन,नई दिल्ली drakjain2016@gmail.com मैं कभी कभी आचार्य समन्तभद्र के शब्द चयन पर विचार करता हूँ और आनंदित होता हूँ कि वे कितनी दूरदर्शिता से अपने साहित्य में उत्कृष्ट से उत्कृष्ट शब्द चयन पर ध्यान देते थे । एक दिन मैं अपने विद्यार्थियों को उनकी कृति रत्नकरंड श्रावकाचार पढ़ा रहा था । श्लोक था -  श्रद्धानं परमार्थानामाप्तागमतपोभृताम् । त्रिमूढापोढमष्टांङ्गं सम्यग्दर्शनमस्मयम् ॥ इसकी व्याख्या के समय एक छात्रा ने पूछा कि गुरुजी ! देव ,शास्त्र और गुरु शब्द संस्कृत का भी है , प्रसिद्ध भी है ,उचित भी है फिर आचार्य ने उसके स्थान पर आप्त,आगम और तपस्वी शब्द का ही प्रयोग क्यों किया ? जब  कि अन्य अनेक ग्रंथों में ,पूजा पाठादि में देव शास्त्र गुरु शब्द ही प्रयोग करते हैं । प्रश्न ज़ोरदार था । उसका एक उत्तर तो यह था कि आचार्य साहित्य वैभव के लिए भिन्न भिन्न पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हैं जैसे उन्होंने अकेले सम्यग्दर्शन के लिए भी अलग अलग श्लोकों में अलग अलग शब्द प्रयोग किये हैं ।  लेकिन...

द्रव्य कर्म और भावकर्म : वैज्ञानिक चिंतन- डॉ अनेकांत कुमार जैन

द्रव्य कर्म और भावकर्म : वैज्ञानिक चिंतन डॉ अनेकांत कुमार जैन जीवन की परिभाषा ‘ धर्म और कर्म ’ पर आधारित है |इसमें धर्म मनुष्य की मुक्ति का प्रतीक है और कर्म बंधन का । मनुष्य प्रवृत्ति करता है , कर्म में प्रवृत्त होता है , सुख-दुख का अनुभव करता है , और फिर कर्म से मुक्त होने के लिए धर्म का आचरण करता है , मुक्ति का मार्ग अपनाता है।सांसारिक जीवों का पुद्गलों के कर्म परमाणुओं से अनादिकाल से संबंध रहा है। पुद्गल के परमाणु शुभ-अशुभ रूप में उदयमें आकर जीव को सुख-दुख का अनुभव कराने में सहायक होते हैं। जिन राग द्वेषादि भावों से पुद्गल के परमाणु कर्म रूप बन आत्मा से संबद्ध होते हैं उन्हें भावकर्म और बंधने वाले परमाणुओं को द्रव्य कर्म कहा जाता है। कर्म शब्दके अनेक अर्थ             अंग्रेजी में प्रारब्ध अथवा भाग्य के लिए लक ( luck) और फैट शब्द प्रचलित है। शुभ अथवा सुखकारी भाग्य को गुडलक ( Goodluck) अथवा गुडफैट Good fate कहा जाता है , तथा ऐसे व्यक्ति को fateful या लकी ( luckey) और अशुभ अथवा दुखी व्यक्ति को अनलकी ( Unluckey) कहा जाता...