मैंने
जो भी पढ़ा
खुद को
और
खुद के
पक्ष को
पुष्ट करने के
लिए पढ़ा
तुम्हें पढ़कर
भी
यही किया
तुम्हें
तुम्हारे पक्ष को
कभी
समझने का
प्रयास भी
नहीं किया
तुम्हें पढ़ने का पुरुषार्थ
उसके पीछे बैठा मेरा
स्वार्थ
कि तुम्हें कर सकूँ असिद्ध
ताकि मैं हो सकूँ
स्वतः सिद्ध
मेरा स्वार्थी एकान्त
फिर भी
कहलाता अनेकान्त
- ©कुमार अनेकान्त 7/12/2016
जो भी पढ़ा
खुद को
और
खुद के
पक्ष को
पुष्ट करने के
लिए पढ़ा
तुम्हें पढ़कर
भी
यही किया
तुम्हें
तुम्हारे पक्ष को
कभी
समझने का
प्रयास भी
नहीं किया
तुम्हें पढ़ने का पुरुषार्थ
उसके पीछे बैठा मेरा
स्वार्थ
कि तुम्हें कर सकूँ असिद्ध
ताकि मैं हो सकूँ
स्वतः सिद्ध
मेरा स्वार्थी एकान्त
फिर भी
कहलाता अनेकान्त
- ©कुमार अनेकान्त 7/12/2016
टिप्पणियाँ