तीर्थंकर ऋषभदेव जैन विश्वविद्यालय : एक परिकल्पना प्रो० अनेकान्त कुमार जैन , नई दिल्ली S/O प्रो फूलचंद जैन प्रेमी जी,वाराणसी 18फरवरी 2024 को जन जन की आस्था के सागर पूज्य आचार्य विद्यासागर महाराज समाधिस्थ हो गए | इसे एक महान संयोग ही समझा जायेगा कि ठीक दो वर्ष पूर्व 18 फरवरी 2022 को सांध्य महालक्ष्मी अखबार ने कुण्डलपुर महामहोत्सव के अवसर पर वहां एक जैन विश्वविद्यालय की स्थापना के मेरे प्रस्ताव को प्रकाशित किया था |मगर उस समय किसी ने इस ओर विशेष ध्यान नहीं दिया | इसके पूर्व जैन विश्वविद्यालय की एक परिकल्पना मैंने 2004 में लिखी थी जिसको जिनभाषित सहित 2005 में श्री स्याद्वाद महाविद्यालय,वाराणसी की शताब्दी महोत्सव की स्मारिका में भी प्रकाशित किया था |यहां यह स्पष्ट करना भी आवश्यक मानता हूँ कि यह विश्वविद्यालय किन्हीं भी आचार्य की स्मृति में स्थापित किया जा सकता है ।मुख्य उद्देश्य जैन विद्या के विविध पक्षों को उद्घाटित करने हेतु विश्वविद्यालय की स्थापना है । कोई भी भक्त अपने गुरु की स्मृति को...