सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

केरल के जैन मंदिर


आप को जानकर हैरानी होगी कि केरल राज्य में 30 से ज्यादा पुरातन जैन मन्दिर है। वर्तमान में 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 4489 जैन रहते हैं। जिनमे लगभग 3000 जैन दिगम्बर समाज से  स्थानीय हैं । यहाँ पर पाये जाने वाले जैन मन्दिर ईसा पूर्व 2 शताब्दी से लेकर 12 शताब्दी तक के है। वर्तमान में इन मन्दिरो का रखरखाव भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) एवं कुछ नवगठित स्थानीय ट्रस्ट मंडल करते हैं। बहुत से मन्दिर भगनावस्था में है। उनकी चिंता न जैन समाज करता और ना ही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) । केरल के वेनाड एवं एरनाकुलम जिले में 1500 से ज्यादा जैन रहते है। बाकी सभी जिलों में सौ से कम है।  बहुत सी जगह जैनों कि बस्ती न होने के कारण जैन मंदिरों के निकट रहने वाले लोगो ने उन्हें वैदिक देवी देवताओं के नाम से पहचान कर नित्य पूजा-पाठ वैदिक रीति से करते हैं। बहुत से पुरातत्व मंदिरों को जमींदरोज कर दिया गया है अथवा विभिन्न धार्मिक स्थलों में परिवर्तित कर दिया गया हैं।
मेरा भारतवर्ष के श्वेताम्बर एवं दिगम्बर समाज से निवेदन है कि जब हमारे तीर्थंकर एक हैं तो हम क्यों श्वेताम्बर एवं दिगम्बर के नाम से उदासीन होकर उनका रख रखाव नहीं कर रहे हैं ? आये दिन वाटसअप पर सन्देश आते है कि बलपूर्वक जैन मन्दिरों को हिन्दु मन्दिर बना दिया गया है।वह मन्दिर वापस जैनों को मिलने चाहिए। आपने कभी सुना है कि रोने और विलाप करने से कभी किसी को सत्ता मिली है। मेरे विचार से तो नहीं। फिर हम क्यों रोज-रोज चिल पो मचा रहे हैं? चिल पो के बजाय हमें जैन दर्शन को जन जन दर्शन कैसे बनाया जाये विषय पर विचार मंथन करना चाहिए। अन्यथा कुछ समय पश्चात् बचे हुए 4500 जैन भी नहीं रहेंगे एवं बचे हुए 30 मन्दिर भी किसी देवी देवता के अथवा मस्जिद या गिरजाघर में परिवर्तित हो जायेंगे।
 साधु -साध्वी, श्रावक-श्राविका के साथ वयावच्च की एक  श्रेणी का गठन कर जैन दर्शन को जन जन दर्शन में परिवर्तित करने का प्रयास करना चाहिए। हमारी धरोहर सुरक्षित रहेगी तों,  जैनत्व सुरक्षित रहेगा ,तो ही विश्व में हर कहीं शान्ती के साथ समृद्धि का साम्राज्य रहेगा। पर्यावरण की सुरक्षा होगी। मेरा मानना है कि रख रखाव के अभाव व समाज की उदासीनता के चलते जैन समाज के मंदिरों का ऐतिहासिक अस्तित्व एक दिन विलुप्त हो जाएगा । ऐसे में हमें चाहिए कि ऐसे अज्ञात मंदिरों की पहचान कर हमारे धार्मिक और सामाजिक दायित्व को निभाते हुए हमें उनके संरक्षण, पुनरुद्धार और पुनर्निर्माण के सार्थक प्रयास करने चाहिए।आखिर कहीं ना कहीं हमारी सामाजिक धरोहर के संरक्षण की नैतिक जिम्मेदारी भी बनती है। ऐसे में हमारी विमुखता हमारी ऐतिहासिक धरोहर को समाप्त कर देगी। पुरातन जैन मंदिरों के संरक्षण की दिशा में हमारे समाज को आगे कदम बढ़ाना होगा। 

केरल में मंदिरो एवं वहां पर जैनों की संख्या का विवरणश्री विजय कुमार बावजी द्वारा संकलित पुस्तक "Ancient Art&Antiquities of Karnataka,Andhra,Telangana &Kerala" से साभार लिया गया हैं।

कृपया चिन्तन-मनन करें।

*एन. सुगालचंद जैन, चेन्नई*
*दिनांक : 22.11.2023*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

युवा पीढ़ी को धर्म से कैसे जोड़ा जाय ?

  युवा पीढ़ी को धर्म से कैसे जोड़ा जाय ?                                      प्रो अनेकांत कुमार जैन , नई दिल्ली    युवावस्था जीवन की स्वर्णिम अवस्था है , बाल सुलभ चपलता और वृद्धत्व की अक्षमता - इन दो तटों के बीच में युवावस्था वह प्रवाह है , जो कभी तूफ़ान की भांति और कभी सहजता   से बहता रहता है । इस अवस्था में चिन्तन के स्रोत खुल जाते हैं , विवेक जागृत हो जाता है और कर्मशक्ति निखार पा लेती है। जिस देश की तरुण पीढ़ी जितनी सक्षम होती है , वह देश उतना ही सक्षम बन जाता है। जो व्यक्ति या समाज जितना अधिक सक्षम होता है। उस पर उतनी ही अधिक जिम्मेदारियाँ आती हैं। जिम्मेदारियों का निर्वाह वही करता है जो दायित्वनिष्ठ होता है। समाज के भविष्य का समग्र दायित्व युवापीढ़ी पर आने वाला है इसलिए दायित्व - ...

कुंडलपुर के तीर्थंकर आदिनाथ या बड़े बाबा : एक पुनर्विचार

*कुंडलपुर के तीर्थंकर आदिनाथ या बड़े बाबा : एक पुनर्विचार* प्रो अनेकान्त कुमार जैन,नई दिल्ली drakjain2016@gmail.com मैं कभी कभी आचार्य समन्तभद्र के शब्द चयन पर विचार करता हूँ और आनंदित होता हूँ कि वे कितनी दूरदर्शिता से अपने साहित्य में उत्कृष्ट से उत्कृष्ट शब्द चयन पर ध्यान देते थे । एक दिन मैं अपने विद्यार्थियों को उनकी कृति रत्नकरंड श्रावकाचार पढ़ा रहा था । श्लोक था -  श्रद्धानं परमार्थानामाप्तागमतपोभृताम् । त्रिमूढापोढमष्टांङ्गं सम्यग्दर्शनमस्मयम् ॥ इसकी व्याख्या के समय एक छात्रा ने पूछा कि गुरुजी ! देव ,शास्त्र और गुरु शब्द संस्कृत का भी है , प्रसिद्ध भी है ,उचित भी है फिर आचार्य ने उसके स्थान पर आप्त,आगम और तपस्वी शब्द का ही प्रयोग क्यों किया ? जब  कि अन्य अनेक ग्रंथों में ,पूजा पाठादि में देव शास्त्र गुरु शब्द ही प्रयोग करते हैं । प्रश्न ज़ोरदार था । उसका एक उत्तर तो यह था कि आचार्य साहित्य वैभव के लिए भिन्न भिन्न पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हैं जैसे उन्होंने अकेले सम्यग्दर्शन के लिए भी अलग अलग श्लोकों में अलग अलग शब्द प्रयोग किये हैं ।  लेकिन...

द्रव्य कर्म और भावकर्म : वैज्ञानिक चिंतन- डॉ अनेकांत कुमार जैन

द्रव्य कर्म और भावकर्म : वैज्ञानिक चिंतन डॉ अनेकांत कुमार जैन जीवन की परिभाषा ‘ धर्म और कर्म ’ पर आधारित है |इसमें धर्म मनुष्य की मुक्ति का प्रतीक है और कर्म बंधन का । मनुष्य प्रवृत्ति करता है , कर्म में प्रवृत्त होता है , सुख-दुख का अनुभव करता है , और फिर कर्म से मुक्त होने के लिए धर्म का आचरण करता है , मुक्ति का मार्ग अपनाता है।सांसारिक जीवों का पुद्गलों के कर्म परमाणुओं से अनादिकाल से संबंध रहा है। पुद्गल के परमाणु शुभ-अशुभ रूप में उदयमें आकर जीव को सुख-दुख का अनुभव कराने में सहायक होते हैं। जिन राग द्वेषादि भावों से पुद्गल के परमाणु कर्म रूप बन आत्मा से संबद्ध होते हैं उन्हें भावकर्म और बंधने वाले परमाणुओं को द्रव्य कर्म कहा जाता है। कर्म शब्दके अनेक अर्थ             अंग्रेजी में प्रारब्ध अथवा भाग्य के लिए लक ( luck) और फैट शब्द प्रचलित है। शुभ अथवा सुखकारी भाग्य को गुडलक ( Goodluck) अथवा गुडफैट Good fate कहा जाता है , तथा ऐसे व्यक्ति को fateful या लकी ( luckey) और अशुभ अथवा दुखी व्यक्ति को अनलकी ( Unluckey) कहा जाता...