सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

याद है उनकी पहली डांट

*याद है उनकी पहली डांट*

प्रो अनेकांत कुमार जैन , नई दिल्ली 

मुझे स्मरण है जब मैंने स्मारक में प्रवेश किया था । न मैंने पूर्व में कोई शिविर किया था और न ही पहले कभी यहां आया था । लेकिन *भावितव्यानां द्वाराणि भवन्ति सर्वत्र* उक्ति के अनुसार प्राचार्य आदरणीय बड़े दादा जी की अनुकम्पा से मुझे इस शर्त पर ले लिया गया कि अगला प्रशिक्षण शिविर जरूर करोगे । 
जब आए तब छोटे दादा जी विदेश गए हुए थे अतः बहुत समय तक बाल मन आपको ही छोटे दादा समझता रहा और लगा कि बड़े वाले तो विदेश गए हैं । 

किसी की कोई बात समझ में नहीं आती थी । नेमीचंद जी पाटनी जी का प्रवचन तो बिल्कुल भी नहीं । शुरू में सुनना सबकी पड़ती थी किन्तु समझ में सिर्फ दो लोग आते थे एक बड़े दादा जी के प्रवचन और दूसरा बड़ी मम्मी जी की कक्षा । 
साहित्य भी इनका ही इतना सरल था कि वो ही पल्ले पड़ता था । 

शुरू में छात्रावास में मन नहीं लगता था तो बड़े दादा और बड़ी मम्मी में ही घर देखा ,परिवार देखा , मां बाप देखे ।  और वैसा ही वात्सल्य देखा और वैसी ही डांट खाई ।

अभी शुरुआत ही थी कि एक दिन शाम को प्रवचन न सुनकर मित्र संजय के साथ मन बहलाने बिरला मंदिर चले गए । दूसरे दिन बड़े दादा जी ने प्रवचन शुरू करने से पहले ही मंच से डांटा - मिस्टर अनेकांत कल आप प्रवचन में नहीं थे और घूमने गए थे । ये बनारस नहीं है , यहां ऐसा नहीं चलेगा ।तुम यहां घूमने नहीं आए हो ' - सबके सामने ऐसी फटकार से दिल बहुत दुःखी हुआ और अपराध बोध हुआ तो उनसे मांफी मांगने उनके घर चला गया ।  लेकिन वहां जाकर कहा और देखा तो उन्हें यह प्रसंग याद ही नहीं था । उल्टा पुचकारने लगे , प्रशंसा करने लगे । 
सरलता की ऐसी प्रतिमूर्ति थे बड़े दादा जी । 

मैंने उनके अभिनन्दन ग्रंथ में एक लेख लिखा तो शीर्षक दिया था - ' मुमुक्षु समाज के महात्मा गांधी ' ।
आज कह रहा हूं समाज ने अपना गांधी खो दिया ।

कभी कोई कविता या लेख लिखा तो जैन पथ प्रदर्शक में उसे प्रकाशित कर प्रोत्साहित किया । एक बार मित्रों के साथ एक हस्तलिखित अख़बार ' स्मारक टाइम्स ' प्रकाशित किया जो काफी विवादास्पद और चर्चित रहा । एक कुशल प्रशासक की भांति उसके कारण उनके मुख से निष्कासन शब्द भी सुनना पड़ा वहीं दूसरी ओर  मेरी साहित्यिक रुचि को देखते हुए उन्होंने निर्माणाधीन कृति
 'इन भावों का फल क्या होगा ?' की प्रूफ रीडिंग और साहित्य शैली और सुगमता की परख मुझ बालक से सिर्फ इसलिए करवाईं कि अभी कृति में बाल बोधत्व बरकरार है या नहीं , कहीं यह कठिन तो नहीं हो रही ।
इसी कारण हम प्रूफ देखना भी सीख गए और कहानी लिखना भी । 
गुरुओं की शिक्षा और आशीर्वाद कब किस रूप में फलीभूत हो जाए कह नहीं सकते । 

आज तक जब भी मिलने गए लेखों और कार्य की प्रशंसा से उत्साह ही बढ़ाया । 

२००६ में श्रवण बेलगोला में महा मस्तकाभिषेक के अवसर पर आयोजित विशाल जैन विद्वत सम्मेलन  में सह संयोजक के रूप में दायित्व मिला । पूज्य पिताजी प्रो फूलचंद जैन प्रेमी जी के संयोजकत्व में कार्य करने का सौभाग्य मिला तब आदरणीय बड़े दादा वहां पधारे । वहां मंच पर विराजित सभी मुनि राजों को एक एक विद्वान् आकर श्री फल भेंट करेंगे -  ऐसा भट्टारक जी ने निर्देश किया । तब सभी विद्वानों ने कहा कि भारिल्ल जी से आचार्य वर्धमान सागर जी को श्री फल भेंट करवा कर दिखाओ तो जानें ।

पिताजी ने उनसे निवेदन किया तो वे तुरंत तैयार हो गए और मंच पर उन्हें श्री फल भी समर्पित किया । कई लोगों ने कहा अरे आप इन्हें जानते नहीं हैं । मैंने कहा कि मैं तो जानता हूं तुमने जानने में भूल की है ।

आज वो हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी वो पहली डांट रूपी शिक्षा आज भी याद है जिसका मैं लौकिक और पारमार्थिक दोनों अर्थ लगाता हूं - ' तुम यहां घूमने नहीं आए हो ' ।

दादा आपने सच कहा था हम यहां घूमने नहीं आए हैं बल्कि इस मनुष्य भव में सिर्फ इसलिए आए हैं कि ये घूमना फिरना भ्रमण अब बंद हो जाए । 

आपकी साधना, प्रज्ञा , विनम्रता और समर्पण को नमन , काश हम भी आपकी तरह सरल हो पाते , क्यों कि अब सरल होना बहुत कठिन हो गया है । आज आप नहीं हैं लेकिन अपनी शिक्षा और ज्ञान के माध्यम से शिष्य रूपी पुत्रों की फौज के रूप में आप सदा विद्यमान रहेंगे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

युवा पीढ़ी को धर्म से कैसे जोड़ा जाय ?

  युवा पीढ़ी को धर्म से कैसे जोड़ा जाय ?                                      प्रो अनेकांत कुमार जैन , नई दिल्ली    युवावस्था जीवन की स्वर्णिम अवस्था है , बाल सुलभ चपलता और वृद्धत्व की अक्षमता - इन दो तटों के बीच में युवावस्था वह प्रवाह है , जो कभी तूफ़ान की भांति और कभी सहजता   से बहता रहता है । इस अवस्था में चिन्तन के स्रोत खुल जाते हैं , विवेक जागृत हो जाता है और कर्मशक्ति निखार पा लेती है। जिस देश की तरुण पीढ़ी जितनी सक्षम होती है , वह देश उतना ही सक्षम बन जाता है। जो व्यक्ति या समाज जितना अधिक सक्षम होता है। उस पर उतनी ही अधिक जिम्मेदारियाँ आती हैं। जिम्मेदारियों का निर्वाह वही करता है जो दायित्वनिष्ठ होता है। समाज के भविष्य का समग्र दायित्व युवापीढ़ी पर आने वाला है इसलिए दायित्व - ...

कुंडलपुर के तीर्थंकर आदिनाथ या बड़े बाबा : एक पुनर्विचार

*कुंडलपुर के तीर्थंकर आदिनाथ या बड़े बाबा : एक पुनर्विचार* प्रो अनेकान्त कुमार जैन,नई दिल्ली drakjain2016@gmail.com मैं कभी कभी आचार्य समन्तभद्र के शब्द चयन पर विचार करता हूँ और आनंदित होता हूँ कि वे कितनी दूरदर्शिता से अपने साहित्य में उत्कृष्ट से उत्कृष्ट शब्द चयन पर ध्यान देते थे । एक दिन मैं अपने विद्यार्थियों को उनकी कृति रत्नकरंड श्रावकाचार पढ़ा रहा था । श्लोक था -  श्रद्धानं परमार्थानामाप्तागमतपोभृताम् । त्रिमूढापोढमष्टांङ्गं सम्यग्दर्शनमस्मयम् ॥ इसकी व्याख्या के समय एक छात्रा ने पूछा कि गुरुजी ! देव ,शास्त्र और गुरु शब्द संस्कृत का भी है , प्रसिद्ध भी है ,उचित भी है फिर आचार्य ने उसके स्थान पर आप्त,आगम और तपस्वी शब्द का ही प्रयोग क्यों किया ? जब  कि अन्य अनेक ग्रंथों में ,पूजा पाठादि में देव शास्त्र गुरु शब्द ही प्रयोग करते हैं । प्रश्न ज़ोरदार था । उसका एक उत्तर तो यह था कि आचार्य साहित्य वैभव के लिए भिन्न भिन्न पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हैं जैसे उन्होंने अकेले सम्यग्दर्शन के लिए भी अलग अलग श्लोकों में अलग अलग शब्द प्रयोग किये हैं ।  लेकिन...

द्रव्य कर्म और भावकर्म : वैज्ञानिक चिंतन- डॉ अनेकांत कुमार जैन

द्रव्य कर्म और भावकर्म : वैज्ञानिक चिंतन डॉ अनेकांत कुमार जैन जीवन की परिभाषा ‘ धर्म और कर्म ’ पर आधारित है |इसमें धर्म मनुष्य की मुक्ति का प्रतीक है और कर्म बंधन का । मनुष्य प्रवृत्ति करता है , कर्म में प्रवृत्त होता है , सुख-दुख का अनुभव करता है , और फिर कर्म से मुक्त होने के लिए धर्म का आचरण करता है , मुक्ति का मार्ग अपनाता है।सांसारिक जीवों का पुद्गलों के कर्म परमाणुओं से अनादिकाल से संबंध रहा है। पुद्गल के परमाणु शुभ-अशुभ रूप में उदयमें आकर जीव को सुख-दुख का अनुभव कराने में सहायक होते हैं। जिन राग द्वेषादि भावों से पुद्गल के परमाणु कर्म रूप बन आत्मा से संबद्ध होते हैं उन्हें भावकर्म और बंधने वाले परमाणुओं को द्रव्य कर्म कहा जाता है। कर्म शब्दके अनेक अर्थ             अंग्रेजी में प्रारब्ध अथवा भाग्य के लिए लक ( luck) और फैट शब्द प्रचलित है। शुभ अथवा सुखकारी भाग्य को गुडलक ( Goodluck) अथवा गुडफैट Good fate कहा जाता है , तथा ऐसे व्यक्ति को fateful या लकी ( luckey) और अशुभ अथवा दुखी व्यक्ति को अनलकी ( Unluckey) कहा जाता...