सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जब विवाह समारोह में किये कुछ अनुकरणीय प्रयोग*

*जब विवाह समारोह में किये कुछ अनुकरणीय प्रयोग*

*प्रो अनेकांत कुमार जैन*, नई दिल्ली

आज मेरे लघु भ्राता डॉ.अरिहंत जैन एवं श्रीमती नेहा जैन के विवाह की प्रथम वर्ष गांठ है । विगत वर्ष  विवाह को लेकर कुछ महत्वपूर्ण बातें लिखना चाहता था किन्तु विवाह की तैयारी को लेकर तमाम व्यस्तता के कारण में चाह कर भी लिख न सका । यद्यपि मध्यम वर्ग के वैवाहिक कार्यक्रम में तमाम चीजें आपके हाथ में नहीं होती हैं और नए पुराने रिश्तेदार और रिश्तेदारी के मायाजाल और रहस्यमय रीति रिवाजों , नैंग चारों औेर तमाम मतभेदों के बीच आप चाहकर भी क्या कुछ कर पाते हैं और क्या नहीं कर पाते हैं ये अलग बात है । किन्तु इन सभी स्थितियों के बीच भी हम प्यार से चाहें तो इन रीति रिवाजों के मध्य कुछ नए प्रयोग अवश्य कर सकते हैं । आज मैं कुछ उन प्रयोगों को प्रेरणा के लिए इस लिए यहां लिख रहा हूं क्यों कि यही एक माध्यम है जिससे विचारों में परिवर्तन किया जा सकता है ।

विवाह गृहस्थ धर्म का एक मंगल अनुष्ठान माना जाता है । उसे अपने धर्म, संस्कृति और परंपरा के अनुरूप करने में लोग झंझट समझने लगते हैं किंतु अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन विद्वत परिषद् के पूर्व अध्यक्ष एवं सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के पूर्व जैनदर्शन विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ फूलचंद जैन प्रेमी जी ने अपने सुपुत्र चि. डॉ अरिहंत एवं जबलपुर के प्रतिष्ठित श्रावक श्री सुधीर नायक जी की सुपुत्री सौ. नेहा के विवाह समारोह में जबलपुर तथा वाराणसी में जैन परंपरा एवं भारतीय संस्कृति के अनुरूप कुछ प्रयोग किये, जो अनुकरण का विषय बन गए हैं -

➡पर्यावरण एवं अहिंसा की रक्षा के लिए किसी भी कार्यक्रम में सजावट के लिए सचित्त फूलों का प्रयोग नहीं किया गया । कृत्रिम पुष्पों की सजावट ने सबका मन मोह लिया । 

➡विवाह के कार्ड सीमित छापे गए तथा अधिकांश निमंत्रण पत्र ईमेल, व्हाट्सएप्प, फ़ोन के माध्यम से पीडीफ और jpg फ़ाइल के माध्यम से भेजे गए । कागज़ के कम प्रयोग से पर्यावरण संरक्षण हुआ ।

➡वाराणसी में संपन्न आर्शीवाद समारोह का निमंत्रण कार्ड जैन आगमों की मूल भाषा 'प्राकृत' में भी छपवा कर नया प्रयोग किया गया, जिसे सभी ने सराहा । साथ ही आशीर्वाद समारोह की पत्रिका के लिफाफे पर ही इस विशेष सूचना के साथ आमंत्रण दिया गया कि -  *दिन में भोजन की एक स्वस्थ परंपरा के पालन में सहयोगी बनकर समय से प्रीतिभोज में पधारने का सविनय निवेदन है*

➡लगन उत्सव , सगाई समारोह, संगीत समारोह तथा आशीर्वाद समारोह में सबसे पहले प्राकृत भाषा में मंगलाचरण किए गए । वाराणसी में आशीर्वाद समारोह के मध्य में भव्य महिला संगीत हुआ, जिसमें मंगल भजन, शास्त्रीय संगीत एवं लोक गीतों का आयोजन हुआ । बनारस की परंपरागत मधुर शहनाई वादन ने विवाहोत्सव को अत्यधिक मंगलमय बना दिया ।

➡दिन में भोजन की एक स्वस्थ परंपरा के पालन को आदर्श बनाकर सगाई,विवाह,रिसेप्शन आदि सभी कार्यक्रम दिन में आयोजित किये गए तथा शुद्ध भोजन भी दिन में ही प्रस्तुत किया गया । सम्पूर्ण भोजन व्यवस्था में किसी भी प्रकार के जमीकंद का प्रयोग नहीं किया गया । सोला का शुद्ध भोजन लेने वालों के लिए अलग से व्यवस्था की गई । 

➡विवाह के दिन मुहूर्त दिन में एक बजे तक था अतः धैर्य पूर्वक पूजा और मन्त्रोच्चार हो सके इसके लिए सर्वप्रथम प्रातः वर-वधू के साथ सभी संबंधियों आदि ने जिनमंदिर में अभिषेक , दर्शन, पूजन के बाद ही विवाह मंडप में आकर सात फेरे लिए । बाद में बारात निकाली गई तथा स्टेज पर आशीर्वाद समारोह एवं भोजन का कार्यक्रम हुआ । 

➡मंडप में विवाह की विधि ही मुख्य होती है, अतः इसमें कोई जल्दीबाजी नहीं की गयी । जैन विवाह विधि में किसी भी सचित्त सामग्री एवं अग्नि हवन का प्रयोग नहीं किया गया ।

➡पूजन के समय माइक द्वारा विद्वानों ने शुद्ध मंत्रोच्चार किये । वर-वधु तथा वहां उपस्थित सभी रिश्तेदारों ने उन्मुक्त स्वर में एक साथ पूजन पढ़ी । इतने समय के लिए फिल्मी संगीत आदि बंद करवा दिए गए । विवाह समारोह में अनेक स्थानीय एवं आगंतुक विद्वानों ने वर-वधु को अपने उद्बोधन द्वारा मंगल आशीर्वाद प्रदान किया । 

सम्पूर्ण कार्यक्रम कुशलता पूर्वक सम्पन्न होने के अनंतर परिवार ने वाराणसी में भगवान पार्श्वनाथ की जन्मभूमि स्थित भेलूपुर के भव्य जिनालय में वर ने अपने ज्येष्ठ भाई प्रो. अनेकान्त कुमार के साथ श्रीजी का अभिषेक एवं शांति धारा करके, सामूहिक पूजन के साथ ही धर्ममय गृहस्थ जीवन प्रारम्भ किया । यहीं पूज्य ऐलकश्री क्षीर सागर जी के चातुर्मास स्थापना समारोह  के कार्यक्रम में वर-वधु ने मंगल ‘स्वर्ण कलश’ स्थापित करने का भी सौभाग्य प्राप्त किया । 

इस प्रकार विवाह जैसे पारिवारिक सामाजिक कार्यक्रम में जहां विभिन्न धर्म एवं परंपरा के अनेक मित्र बंधु भी आते हैं ,उनके समक्ष भी जितना बन सका उतना जैन धर्म, दर्शन संस्कृति एवं भाषा की प्रस्तुति करके एक अनुकरणीय प्रयोग करने का प्रयास किया गया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

युवा पीढ़ी को धर्म से कैसे जोड़ा जाय ?

  युवा पीढ़ी को धर्म से कैसे जोड़ा जाय ?                                      प्रो अनेकांत कुमार जैन , नई दिल्ली    युवावस्था जीवन की स्वर्णिम अवस्था है , बाल सुलभ चपलता और वृद्धत्व की अक्षमता - इन दो तटों के बीच में युवावस्था वह प्रवाह है , जो कभी तूफ़ान की भांति और कभी सहजता   से बहता रहता है । इस अवस्था में चिन्तन के स्रोत खुल जाते हैं , विवेक जागृत हो जाता है और कर्मशक्ति निखार पा लेती है। जिस देश की तरुण पीढ़ी जितनी सक्षम होती है , वह देश उतना ही सक्षम बन जाता है। जो व्यक्ति या समाज जितना अधिक सक्षम होता है। उस पर उतनी ही अधिक जिम्मेदारियाँ आती हैं। जिम्मेदारियों का निर्वाह वही करता है जो दायित्वनिष्ठ होता है। समाज के भविष्य का समग्र दायित्व युवापीढ़ी पर आने वाला है इसलिए दायित्व - ...

कुंडलपुर के तीर्थंकर आदिनाथ या बड़े बाबा : एक पुनर्विचार

*कुंडलपुर के तीर्थंकर आदिनाथ या बड़े बाबा : एक पुनर्विचार* प्रो अनेकान्त कुमार जैन,नई दिल्ली drakjain2016@gmail.com मैं कभी कभी आचार्य समन्तभद्र के शब्द चयन पर विचार करता हूँ और आनंदित होता हूँ कि वे कितनी दूरदर्शिता से अपने साहित्य में उत्कृष्ट से उत्कृष्ट शब्द चयन पर ध्यान देते थे । एक दिन मैं अपने विद्यार्थियों को उनकी कृति रत्नकरंड श्रावकाचार पढ़ा रहा था । श्लोक था -  श्रद्धानं परमार्थानामाप्तागमतपोभृताम् । त्रिमूढापोढमष्टांङ्गं सम्यग्दर्शनमस्मयम् ॥ इसकी व्याख्या के समय एक छात्रा ने पूछा कि गुरुजी ! देव ,शास्त्र और गुरु शब्द संस्कृत का भी है , प्रसिद्ध भी है ,उचित भी है फिर आचार्य ने उसके स्थान पर आप्त,आगम और तपस्वी शब्द का ही प्रयोग क्यों किया ? जब  कि अन्य अनेक ग्रंथों में ,पूजा पाठादि में देव शास्त्र गुरु शब्द ही प्रयोग करते हैं । प्रश्न ज़ोरदार था । उसका एक उत्तर तो यह था कि आचार्य साहित्य वैभव के लिए भिन्न भिन्न पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हैं जैसे उन्होंने अकेले सम्यग्दर्शन के लिए भी अलग अलग श्लोकों में अलग अलग शब्द प्रयोग किये हैं ।  लेकिन...

द्रव्य कर्म और भावकर्म : वैज्ञानिक चिंतन- डॉ अनेकांत कुमार जैन

द्रव्य कर्म और भावकर्म : वैज्ञानिक चिंतन डॉ अनेकांत कुमार जैन जीवन की परिभाषा ‘ धर्म और कर्म ’ पर आधारित है |इसमें धर्म मनुष्य की मुक्ति का प्रतीक है और कर्म बंधन का । मनुष्य प्रवृत्ति करता है , कर्म में प्रवृत्त होता है , सुख-दुख का अनुभव करता है , और फिर कर्म से मुक्त होने के लिए धर्म का आचरण करता है , मुक्ति का मार्ग अपनाता है।सांसारिक जीवों का पुद्गलों के कर्म परमाणुओं से अनादिकाल से संबंध रहा है। पुद्गल के परमाणु शुभ-अशुभ रूप में उदयमें आकर जीव को सुख-दुख का अनुभव कराने में सहायक होते हैं। जिन राग द्वेषादि भावों से पुद्गल के परमाणु कर्म रूप बन आत्मा से संबद्ध होते हैं उन्हें भावकर्म और बंधने वाले परमाणुओं को द्रव्य कर्म कहा जाता है। कर्म शब्दके अनेक अर्थ             अंग्रेजी में प्रारब्ध अथवा भाग्य के लिए लक ( luck) और फैट शब्द प्रचलित है। शुभ अथवा सुखकारी भाग्य को गुडलक ( Goodluck) अथवा गुडफैट Good fate कहा जाता है , तथा ऐसे व्यक्ति को fateful या लकी ( luckey) और अशुभ अथवा दुखी व्यक्ति को अनलकी ( Unluckey) कहा जाता...