सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Modern challenges of the Jainism : some reflections on social media

Quick reflections on some challenges:
1.  Divisions within the religion - Sects and sub sects leading to frictions, tensions over petty issues and seeking control.  This leads to diverting our energies from the larger causes espoused by the religion.
2.  Increasing loss of interest in the religion.
3.  Our individual, family and societal conduct is not becoming of a Jain.
4.  Becoming more of ritualistic.
5.  Focusing more on building temples than spreading the religious values to non Jains
6.  Shrinking population adhering to Jainism. In not so distant future, our demography faces the threat of becoming what Parsis are today in India.
                    - Manish Jain,WhatsApp. 
1. *No Desire to understand jainism*
Modern people find reading holy scirpture a boring and useless  work.
They can't follow hard rules and regulations and feels like one who can't follow rules can't understand jainism.
They feel those who do this will become saints or monks.
2. *Language barrier* for youngsters who don't understand sanskrit and prakrit
People who somehow develop interest in understanding jainism face language barrier. Most of the old scriptures are in sanskrit and prakrit ( not modern language) hence terminologies are hard for them to understand.
3. *Modern way of presentation not adopted*
Modern People are more attracted towards technology.
We have not yet presented our principles to them using modern technology.
4. People have a mindset  that
Modernity and religiosity are like inversely proportionate
more modern less religious
More religious less modern
- vaani jain,WhatsApp
Modern generation does not like 
Restrictions, strict rules, time bound things,reading old shastra or holy books...but they definitely
Follow the things which bring peace to them.... they have their own way to follow things...
Busy schedules of today’s lifestyle, education system, etc.
Vandna Jain , WhatsApp
Our way of presenting jainism in front of them is not appropriate... For eg -  dharm k naam pr bs hm kuch kriyaye hi samne laate h... Jse raat ko khana...paani channa... Etc... Jo yh nhi krta usko aise dekhte h jse usne kitna bda paap krdia...especially ghr k bde.. Aur jo dharm k role models h vo in baaton pr focus jyda krte h.
Secondly, jb modern generation apne hi ghr walo ko uppr se acha bnte dekhte h aur andr se dwesh bhav rkhe hue dekhte h...jse ek hi ghr m papa chacha k beech baat na hona... Ya chachi mummy k beech baat na hona...to iska ulta asar pdta h... Yhi se modern generation individualism ki taraf jyda dhyan deti h...vo sochti h itni jhanjhat se acha akele rhlo..
Yhi agr hm unhe yh seekhaye ki sbka apna point of view hota h aur jainism isi baat ko  anekantvaad k roop m btata h.. Toh aisa na ho..
Basically main challenge yh h hmne jain dharam ki practicality ko kho dia h... Jbki ajkl ki generation bht practical h.. But unhe yh baat pta hi nhi ki jainism k siddhant kitne practical h.. Aur peaceful h
Shruti Jain , WhatsApp
प्रश्न यह है कि जैन धर्म की ओर जो लोगों की अरुचि बढ़ रही है, उसको कैसे रुचिकर बनाया जाए ?  सबसे बड़ी चुनौती है लोगों की धर्म में रुचि बढ़ाने की।
सब कार्यों के लिए समय है, इधर उधर सब जगह जाने का समय है। तीर्थ पर जाने की कोई उत्कंठा नहीं।
दुनिया भर का साहित्य पढ़ने का, explore करने का समय है। जैन साहित्य  को पढ़ने की, समझने की कोई उत्कंठा नहीं।
Main challenge जो हमारे सबके सामने है, वो है रुचि की कमी।
Modern lifestyle हमें हमारी जड़ों से दूर कर रहा है। रात में देर से सोना, सुबह देर से उठना , मंदिर जाना skip करना, प्रवचन - स्वाध्याय में समय न देना, इससे लोगों को जैन धर्म का मर्म ही समझ में नहीं आ रहा।
नौकरी की तरफ बढ़ते रुझान से देर से घर आने पर रात्रि भोजन त्याग आदि नियम नहीं पल पाते हैं।
तीर्थ यात्रा के स्थान पर सैर - सपाटे की ओर रुझान बढ़ा है जिसमें अभक्ष्य सेवन आम बात हो गई है।
अनेकान्तवाद, वीतरागता जैन धर्म के सबसे unique selling points हैं। यह हमें अन्य धर्मों से अलग करता है। लेकिन राग और वीतरागता तो तब समझेंगे जब मंदिर आएंगे, स्वाध्याय करेंगे, जिनवर के गुणों का गुणगान करेंगे, उनके वीतरागी स्वरूप को समझेंगे।
जब आएंगे ही नहीं, पढ़ेंगे ही नहीं तो कैसे ये सब संभव होगा।
*रुचि जागृत करना आज सबसे बड़ा challenge है* इसके उपाय सोचने होंगे।
*बच्चों को बचपन से पाठशाला भेजना चाहिए* जिससे उनमें प्रारम्भ से ही रुचि उत्पन्न हो। पहले तो हम career career का गीत गाते रहते हैं। फिर जब उनके संस्कार दूसरी ओर दृढ़ हो जाते हैं, तब हम उन्हें इधर की ओर खींचना प्रारम्भ करते हैं। *Modern तरीके से सरल व सुगम भाषा में अपनी बात को सरलता से कहना*, youth को ध्यान में रखते हुए workshops design करना आज के समय की आवश्यकता है।
*उन्हें धर्म में लगाने से पूर्व अपने को धर्म का ज्ञान अर्जित करना चाहिए।* स्वाध्याय कर सही ज्ञान हासिल करना चाहिए।
बड़ों की भी कथनी- करनी में अंतर देखकर youth धर्म से विमुख होता है। *हमें अपने आचरण पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।*
धर्म सुख स्वरूप है यह बताना/prove करना होगा। बाक़ी सब दुःख स्वरूप और अहितकारी है यह prove करना होगा।
-आशु जैन,whatsapp

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

युवा पीढ़ी को धर्म से कैसे जोड़ा जाय ?

  युवा पीढ़ी को धर्म से कैसे जोड़ा जाय ?                                      प्रो अनेकांत कुमार जैन , नई दिल्ली    युवावस्था जीवन की स्वर्णिम अवस्था है , बाल सुलभ चपलता और वृद्धत्व की अक्षमता - इन दो तटों के बीच में युवावस्था वह प्रवाह है , जो कभी तूफ़ान की भांति और कभी सहजता   से बहता रहता है । इस अवस्था में चिन्तन के स्रोत खुल जाते हैं , विवेक जागृत हो जाता है और कर्मशक्ति निखार पा लेती है। जिस देश की तरुण पीढ़ी जितनी सक्षम होती है , वह देश उतना ही सक्षम बन जाता है। जो व्यक्ति या समाज जितना अधिक सक्षम होता है। उस पर उतनी ही अधिक जिम्मेदारियाँ आती हैं। जिम्मेदारियों का निर्वाह वही करता है जो दायित्वनिष्ठ होता है। समाज के भविष्य का समग्र दायित्व युवापीढ़ी पर आने वाला है इसलिए दायित्व - ...

कुंडलपुर के तीर्थंकर आदिनाथ या बड़े बाबा : एक पुनर्विचार

*कुंडलपुर के तीर्थंकर आदिनाथ या बड़े बाबा : एक पुनर्विचार* प्रो अनेकान्त कुमार जैन,नई दिल्ली drakjain2016@gmail.com मैं कभी कभी आचार्य समन्तभद्र के शब्द चयन पर विचार करता हूँ और आनंदित होता हूँ कि वे कितनी दूरदर्शिता से अपने साहित्य में उत्कृष्ट से उत्कृष्ट शब्द चयन पर ध्यान देते थे । एक दिन मैं अपने विद्यार्थियों को उनकी कृति रत्नकरंड श्रावकाचार पढ़ा रहा था । श्लोक था -  श्रद्धानं परमार्थानामाप्तागमतपोभृताम् । त्रिमूढापोढमष्टांङ्गं सम्यग्दर्शनमस्मयम् ॥ इसकी व्याख्या के समय एक छात्रा ने पूछा कि गुरुजी ! देव ,शास्त्र और गुरु शब्द संस्कृत का भी है , प्रसिद्ध भी है ,उचित भी है फिर आचार्य ने उसके स्थान पर आप्त,आगम और तपस्वी शब्द का ही प्रयोग क्यों किया ? जब  कि अन्य अनेक ग्रंथों में ,पूजा पाठादि में देव शास्त्र गुरु शब्द ही प्रयोग करते हैं । प्रश्न ज़ोरदार था । उसका एक उत्तर तो यह था कि आचार्य साहित्य वैभव के लिए भिन्न भिन्न पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हैं जैसे उन्होंने अकेले सम्यग्दर्शन के लिए भी अलग अलग श्लोकों में अलग अलग शब्द प्रयोग किये हैं ।  लेकिन...

द्रव्य कर्म और भावकर्म : वैज्ञानिक चिंतन- डॉ अनेकांत कुमार जैन

द्रव्य कर्म और भावकर्म : वैज्ञानिक चिंतन डॉ अनेकांत कुमार जैन जीवन की परिभाषा ‘ धर्म और कर्म ’ पर आधारित है |इसमें धर्म मनुष्य की मुक्ति का प्रतीक है और कर्म बंधन का । मनुष्य प्रवृत्ति करता है , कर्म में प्रवृत्त होता है , सुख-दुख का अनुभव करता है , और फिर कर्म से मुक्त होने के लिए धर्म का आचरण करता है , मुक्ति का मार्ग अपनाता है।सांसारिक जीवों का पुद्गलों के कर्म परमाणुओं से अनादिकाल से संबंध रहा है। पुद्गल के परमाणु शुभ-अशुभ रूप में उदयमें आकर जीव को सुख-दुख का अनुभव कराने में सहायक होते हैं। जिन राग द्वेषादि भावों से पुद्गल के परमाणु कर्म रूप बन आत्मा से संबद्ध होते हैं उन्हें भावकर्म और बंधने वाले परमाणुओं को द्रव्य कर्म कहा जाता है। कर्म शब्दके अनेक अर्थ             अंग्रेजी में प्रारब्ध अथवा भाग्य के लिए लक ( luck) और फैट शब्द प्रचलित है। शुभ अथवा सुखकारी भाग्य को गुडलक ( Goodluck) अथवा गुडफैट Good fate कहा जाता है , तथा ऐसे व्यक्ति को fateful या लकी ( luckey) और अशुभ अथवा दुखी व्यक्ति को अनलकी ( Unluckey) कहा जाता...